18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या व डकैती में कुख्यात उदय मल्लाह का नाम

पीएलएफआई के ट्रेनिंग कैंप में ले चुका है प्रशिक्षण पार्षद केदार यादव की हत्या में रही है संलिप्तता बिहारशरीफ : कुख्यात अपराधी उदय मल्लाह का आपराधिक साम्राज्य पूरे बिहार में कायम है. गुरुवार को मल्लाह गिरोह नालंदा थाना क्षेत्र के गजराज बिगहा गांव के एक ठेकेदार के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम देने […]

पीएलएफआई के ट्रेनिंग कैंप में ले चुका है प्रशिक्षण

पार्षद केदार यादव की हत्या में रही है संलिप्तता
बिहारशरीफ : कुख्यात अपराधी उदय मल्लाह का आपराधिक साम्राज्य पूरे बिहार में कायम है. गुरुवार को मल्लाह गिरोह नालंदा थाना क्षेत्र के गजराज बिगहा गांव के एक ठेकेदार के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम देने को लेकर जुटा था. झारखंड के प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के ट्रेनिंग कैंप से बम बनाने का प्रशिक्षण लेने वाला सूबे का कुख्यात अपराधी उदय मल्लाह इसी साल राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाने वाले पार्षद केदार यादव की हत्या गोली मार पटना के सगुना मोड़ के पास कर दी थी.
केदार यादव हत्याकांड की जांच कर रही एसटीएफ ने उस वक्त उदय मल्लाह का मोबाइल लोकेशन पटना के सगुना मोड़ के पास पाया था. घटना को अंजाम देने के बाद यह अपराधी नालंदा जिले के हिलसा होते हुए गया फरार हो गया था. वर्ष 2014 में नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव में मल्लाह गिरोह द्वारा ही एक भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस डकैती में लाखों रुपये की संपत्ति की लूट की गयी थी.
स्टील केन बनाने में रहा है माहिर
उदय मल्लाह अपने गिरोह में शामिल अपराधी टूटू पर पूरा भरोसा करता है. नक्सली अंदाज में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना इसके गिरोह की पहली पहचान है. एसटीएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार स्टील केन बनाने में उदय मल्लाह व टूटे को महारथ हासिल है. खबर है कि मल्लाह गिरोह अपने तरीके से स्टील केन बम बनाकर पीएलएफआई को सप्लाई करता है. नालंदा में लाइनर का काम करने वाला दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी राजीव कुमार पिछले दो वर्षों से मल्लाह गिरोह के लिए काम कर रहा है.
पिछले एक दशक से सीबीआई के निशाने पर था: पिछले दस वर्षों से उदय मल्लाह सीबीआइ के निशाने पर था.वर्ष 2010 में दिल्ली की स्पेशल सीबीआइ कोर्ट से वहां के सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार होने वाला इस कुख्यात अपराधी की तलाश सीबीआइ को थी. इसकी गिरफ्तारी के बाद नालंदा पुलिस ने सीबीआई को इसकी सूचना दी है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि नालंदा में भीषण आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की मंशा पर नालंदा पुलिस एसटीएफ के सहयोग से पानी फेर दिया है. उदय मल्लाह व टूटू उर्फ टूटू कहार पर गया सहित दूसरे जिलों में दर्जनों कांड दर्ज है. इसपर विस्फोटक अधिनियम के तहत भी मामले दर्ज है. गिरोह पर हत्या,लूट व डकैती के कई कांड दर्ज है.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर धरे गये
एसटीएफ ने मल्लाह व उसके गिरोह को उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबोचा है. हालांकि उदय मल्लाह अपने पास कोई मोबाइल फोन नहीं रखता था, यह अपने गिरोह के सदस्यों को किसी दूसरे माध्यम से अपने पास बुलाकर मिला करता था. उदय मल्लाह को छोड़कर गिरोह के दूसरे सदस्य मोबाइल फोन से बातचीत करते थे. एसटीएफ ने गिरोह के दूसरे सदस्यों के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर ले रखा था. गुरुवार को लॉगर की मदद से सबों को एक साथ दबोच लिया गया. एसपी ने बताया कि जब्त केन बम को जांच के लिए पटना विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें