10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति विवाद में चाचा की हत्या

हरनौत : थाना क्षेत्र के माधोपुर सबनहुआ गांव में गुरुवार को संपत्ति को लेकर भतीजा ने चाचा को लाठी डंडे व कुदाल से सर पर प्रहार कर मार डाला. गुरुवार को माधोपुर सबनहुआ गांव में वीरेंद्र यादव के पुत्र राधे यादव व हरि यादव के दो बेटों राजकिशोर यादव व अनिल यादव ने तीनों भतीजाें […]

हरनौत : थाना क्षेत्र के माधोपुर सबनहुआ गांव में गुरुवार को संपत्ति को लेकर भतीजा ने चाचा को लाठी डंडे व कुदाल से सर पर प्रहार कर मार डाला. गुरुवार को माधोपुर सबनहुआ गांव में वीरेंद्र यादव के पुत्र राधे यादव व हरि यादव के दो बेटों राजकिशोर यादव व अनिल यादव ने तीनों भतीजाें के साथ मिलकर चाचा 50 वर्षीय महेश यादव को मार डाला.

जबकि मृतक महेश यादव तीन भाइयो में सबसे छोटा था. जबकि उनके दो भाई हरि यादव व बीरेंद्र यादव की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व हो गयी थी. वे छोटे पुत्र रामजन्म यादव की तरफ से रहकर अपना भरण पोषण करते थे. महेश यादव शादी नहीं किये थे. इसके बाद तीनों भतीजों ने मिलकर उनकी संपत्ति को बांट लेने को लेकर बार-बार तंग कर रहे थे.
वे अपनी जिंदगी में संपत्ति को बांटने से नकार कर रहे थे. पूर्व में भी कई बार जानलेवा हमला किया था. लेकिन गुरुवार को गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया. ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए पीएमसीएच ले जा रहा था, रास्ते में उनकी मौत हो गयी. शव को अंत्यपरीक्षण पटना में ही किया गया. हरनौत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मामला सत्य पाया गया. सभी आरोपित फरार हैं. पटना पुलिस ने पीड़ित परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है. आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें