10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजत में बिगड़ी बंदी की तबीयत इलाज के बाद बंदी की सेहत में सुधार

बिहारशरीफ : हाजत में दवा खाने के बाद एक बंदी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. बंदी की तबीयत को देखते हुए पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसकी तबीयत ठीक हो गयी. मामला लहेरी थाने से जुड़ा है. बुधवार को लहेरी थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र […]

बिहारशरीफ : हाजत में दवा खाने के बाद एक बंदी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. बंदी की तबीयत को देखते हुए पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसकी तबीयत ठीक हो गयी. मामला लहेरी थाने से जुड़ा है. बुधवार को लहेरी थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित दो स्थानों से दो युवकों को नकली डीवीडी व सीडी तैयार करते हुए गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद दोनों को हाजत में बंद कर दिया गया था. गुरुवार को उसमें से एक की तबीयत अचानक खराब हो गयी.

लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मोहल्ला निवासी राकेश कुमार का पुत्र बंटी कुमार एक विशेष बीमारी से ग्रसित है, जिसकी जानकारी उसके द्वारा पुलिस को नहीं दी गयी थी. हाजत में बंद होने के बाद उसने अपने पॉकेट से बीमारी की दवा कुछ ज्यादा मात्रा में खा ली. दवा खाने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि हाजत में बंद करने से पूर्व उसकी तलाशी पुलिस द्वारा ली गयी थी.

हालांकि उस वक्त उसके पॉकेट में किसी तरह का दवा नहीं मिली थी. तबीयत के संबंध में अगर थाना पुलिस को जानकारी होती तो वह डॉक्टर के बताये निर्देशों के अनुसार थाना पुलिस स्वयं उसे दवा सेवन करने की अनुमति देता. ऐसा प्रतीत होता है कि उसके किसी खास व्यक्ति द्वारा उसे हाजत में दवा दी गयी. पुलिस इस मामले की जांच करेगी. इस संबंध में हाजत में बंद गायत्री नगर निवासी अविनाश कुमार से पूछताछ की गयी है. हालांकि वह पुलिस को कुछ भी नहीं बता रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि मरीज की तबीयत में पहले से सुधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें