सहमति से पार्टी को करें मजबूत
बिहारशरीफ : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के तहत जिले के सभी प्रखंडों में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य पूरा कर लिया गया है. उक्त आशय की जानकारी नालंदा जिला के पार्टी निर्वाची पदाधिकारी सुनील गोगई ने दी. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, के साथ-साथ छह जिला […]
बिहारशरीफ : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के तहत जिले के सभी प्रखंडों में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य पूरा कर लिया गया है. उक्त आशय की जानकारी नालंदा जिला के पार्टी निर्वाची पदाधिकारी सुनील गोगई ने दी. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष,
के साथ-साथ छह जिला प्रतिनिधियों का चयन किया गया है. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री गोगई ने कहा कि सभी जगह आपसी सहमति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्वाचन कार्य पूरा हो गया है. आपसी सहमति से कार्य संपन्न होने से पार्टी को मजबूती मिलती है. इस मौके पर कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने स्वच्छ व सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्वाचन संपन्न होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन में अधिकांश पुराने व कर्मठ कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.नये निर्वाचन से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










