Advertisement
विरासत बचाने के लिए हेरिटेज वाक कार्यक्रम
सिलाव : पर्यटन विभाग भारत सरकार, बिहार सरकार, एबीटीओ एवं हरि क्रांति मिशन की ओर से विरासत बचाने के लिए रविवार को स्थानीय होटल गार्गी ग्रैंड में हेरिटेज वाक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हेरिटेज वाक राजगीर से शुरू होकर नालंदा खंडहर होते हुए तेल्हाड़ा खंडहर पहुंचा. इस दौरान जय सिंह, अमित गोस्वामी, समाजसेवी शैलेश […]
सिलाव : पर्यटन विभाग भारत सरकार, बिहार सरकार, एबीटीओ एवं हरि क्रांति मिशन की ओर से विरासत बचाने के लिए रविवार को स्थानीय होटल गार्गी ग्रैंड में हेरिटेज वाक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
हेरिटेज वाक राजगीर से शुरू होकर नालंदा खंडहर होते हुए तेल्हाड़ा खंडहर पहुंचा. इस दौरान जय सिंह, अमित गोस्वामी, समाजसेवी शैलेश पांडेय ने टीम के सदस्यों को माला पहना कर स्वागत किया. एबीटीओ के महासचिव डॉ. कौलेश कुमार ने बताया कि नालंदा वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल हो गया है, लेकिन नालंदा खंडहर के गेट के अंदर इसका बोर्ड नहीं लगा हुआ है. जिससे यहां आने- जाने वाले पर्यटकों को पता नहीं चल पाता है कि यह वर्ल्ड हेरिटेज स्मारक है.
इसलिए बाहर बोर्ड लगाने की जरूरत है. होटल गार्गी ग्रैंड के प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि नालंदा खंडहर का प्रचार प्रसार करने के लिए रास्ते में हर जगह प्रचार बोर्ड लगाने की जरूरत है. हेरिटेज वाक टीम तेल्हाड़ा पहुंचने पर वहां के मुखिया अवधेश गुप्ता ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के कठिन मेहनत व प्रयास से तेल्हाड़ा स्मारक को प्रकाश में लाया गया है.
पूर्व में यहां तेल्हाड़ा विश्वविद्यालय था, जिसके नालंदा विश्वविद्यालय से भी पहले के होने का प्रमाण मिला है. इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अमित राज, सुधीर कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा समय पर समय पर यहां हेरिटेज वाक का आयोजन किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement