बिहारशरीफ : टीबी रोगियों की संख्या का सही-सही रूप से पता चल सके इसके लिए निक्षय इंट्री का कार्य शत-प्रतिशत करें. इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही व शिथिलता कदापि नहीं बरती जाये. जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर अनुमंडलीय अस्पतालों के प्रभारियों व उपाधीक्षकों को इस कार्य को अमली जामा पहनाने का टास्क दिया गया है.
Advertisement
टीबी रोगियों की निक्षय इंट्री शत-प्रतिशत करें
बिहारशरीफ : टीबी रोगियों की संख्या का सही-सही रूप से पता चल सके इसके लिए निक्षय इंट्री का कार्य शत-प्रतिशत करें. इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही व शिथिलता कदापि नहीं बरती जाये. जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर अनुमंडलीय अस्पतालों के प्रभारियों व उपाधीक्षकों को इस कार्य को अमली जामा पहनाने […]
कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि यक्ष्मा के रोगियों का शत प्रतिशत निक्षय इंट्री सुनिश्चित कराने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा गया है कि पीएचसी में कार्यरत डाटा ऑपरेटरों से इस कार्य को पूरा करायें. हर हाल में 5 सितंबर तक टीबी रोगियों का निक्षय इंट्री शत प्रतिशत होना चाहिए. जिस पीएचसी या अनुमंडलीय अस्पताल का यह कार्य अधूरा पाया जायेगा तो संबंधित अस्पतालों के संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि जिले के हरेक सरकारी अस्पताल में टीबी बीमारी की चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है.
इतना ही नहीं मरीजों के बलगम जांच की भी सुविधा सहज रूप से उपलब्ध है. पीएचसी में डीएमसी काम कर रहा है. इन डीएमसी में बलगम जांच की उत्तम व्यवस्था है. डीएमसी में मरीजों के बलगम जांच नि:शुल्क किया जाता है.
ट्रीटमेंट पंजियों को भी रखें अपडेट
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कुमार ने जिले के पीएचसी के तहत संचालित डीएमसी में पदस्थापित लैब तकनीशियन व यक्ष्मा सहायकों को सख्त निर्देश दिया है कि रोगियों की ट्रीटमेंट पंजी को हमेशा अपडेट रखेंगे. इस पंजी में मरीजों का नाम से लेकर आवासी पता व मोबाइल नंबर अंकित रखेंगे. ताकि समय पड़ने पर संबंधित मरीजों से आसानी से संपर्क किया जा सके. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा है कि इस कार्य पर अपने स्तर से मॉनिटरिंग करेंगे. रोगियों से संबंधित निक्षय इंट्री का कार्य हरहाल में पांच सितंबर के पहले पूरा कर लें. ताकि पांच सितंबर को सदर अस्पताल में होने वाली मासिक बैठक में इस वरीय अधिकारी के समक्ष पेश किया जा सके. वरीय अधिकारी ताकि इसकी समीक्षा कर सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement