बिहारशरीफ : एक पिता ने तीन बच्चों के साथ सोमवार शाम को सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली. घटना नालंदा जिले के रहुई थाने के मिल्की पर गांव की है. घटना में गांव के अनिरुद्ध पंडित, ज्योति कुमारी, निशा कुमारी व एक पुत्र की मौत हो गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम अनिरुद्ध पंडित तीनों बच्चों के साथ गांव के समीप रेलवे लाइन के पास जाकर ब्रेड में सल्फास की गोली मिला कर सबसे पहले तीनों बच्चों को खिला दिया. इस हादसे में मौके पर ही दो बच्चियों की मौत हो गयी, जबकि पुत्र की मौत जहर खाने के बाद नहीं हुई. बताया जाता है कि पुत्र को मौके पर मरता नहीं देख पिता ने घटनास्थल पर ही बेटे के गले में रस्सी का फंदा डाल कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बाद में खुद सल्फास की गोली खा कर खुदकुशी कर ली.
खाना बनाने को लेकर घर में होता था कलह : ग्रामीण
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि अनिरुद्ध पंडित की पत्नी का देहांत पांच वर्ष पूर्व हो गया था. पत्नी की मृत्यु के बाद से ही घर में खाना बनाने को लेकर आपसी कलह का माहौल उत्पन्न हो जाता था. इस बात को लेकर अनिरुद्ध पंडित काफी कुंठित रहता था. घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रात को आठ बजे सदर अस्पताल ले आयी. एक गांव में एक साथ चार लोगों की मौत की खबर के बाद गांव में पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
घटना के पीछे पारिवारिक विवाद नहीं : एसडीपीओ
सदर एसडीपीओ निशित प्रिया ने बताया कि घटना के पीछे का असल कारण, पारिवरिक विवाद का नहीं होना, बताया है. एसडीपीओ ने बताया कि हालिया अनुसंधान में बात सामने आयी है कि अनिरुद्ध पंडित की पत्नी की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व हो गयी थी. इस कारण अनिरुद्ध काफी परेशान रहता था. उस पर तीन बच्चों की जिम्मेवारी थी. इसी परेशानी से तंग आकर उसने उक्त घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चला पायेगा. हालांकि, अब तक की जांच-पड़ताल में मौत का कारण सल्फास की गोली खाने से होना बताया जाता है.