21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन नये पार्क बनेंगे

60 लाख रुपये से अंबेर पार्क का होगा जीर्णोद्वार अंबेर पार्क में ओपेन जिम की होगी व्यवस्था बिहारशरीफ : लोगों की सुविधा और मनोरंजन के लिए शहर में तीन नये पार्क बनाये जाने की योजना नगर निगम की है. इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है. पार्क बनाये जाने के लिए निगम को […]

60 लाख रुपये से अंबेर पार्क का होगा जीर्णोद्वार
अंबेर पार्क में ओपेन जिम की होगी व्यवस्था
बिहारशरीफ : लोगों की सुविधा और मनोरंजन के लिए शहर में तीन नये पार्क बनाये जाने की योजना नगर निगम की है. इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है. पार्क बनाये जाने के लिए निगम को दो करोड़ रुपये का आवंटन भी प्राप्त हुआ है.
पर्याप्त रकबा में जमीन की तलाश हो जाने पर उसका प्राक्कलन बनाकर विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. विभाग से मंजूरी मिलने पर कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा. शहर के अंबेर मोड़ के पास स्थित जीर्ण-शीर्ण पार्क का सौंदर्यीकरण निगम द्वारा कराया जायेगा. पार्क के सौंदर्यीकरण पर नगर निगम द्वारा अटल अमृत योजना से 60 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. प्रथम चरण में 22 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. पार्क में मिट्टी भराई का काम शुरू कर दिया गया है. पार्क को सुंदर लुक दिये जाने के लिए कई कार्य कराये जायेंगे. बुजुर्गों के मॉर्निंग वॉक के लिए 400 मीटर का पैदल पथ बनाया जायेगा. सुभाष पार्क की तरह इसमें भी ओपेन जिम की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही वाटर फाॅगिंग, वाइफाइ की सुविधा भी रहेगी.
कई साल पहले इस पार्क पर लाखों रुपये खर्च किये गये थे. इतना होने के बाद भी पार्क अब तक चालू नहीं किया जा सका है. पार्क बनने के बाद भी इसकी लेने से आसपास के लोग महरूम हैं. इसको चिल्ड्रेन पार्क का नाम दिया गया था. इसमें टॉय ट्रेन का परिचालन होना था.
बताया जाता है कि पार्क में 16 फुट का गड्डा किया गया था. इसके चारों ओर ही टाॅय ट्रेन का परिचालन होना था, लेकिन तकनीकी और सुरक्षा कारणों से इसकी इजाजत नहीं दी गयी थी. तब से लेकर यह पार्क जंगल में तब्दील है. अब नगर निगम ने पार्क के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया है. संभावना है कि इस साल के अंत तक पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा कर जनता के लिए खोल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें