Advertisement
नयी सड़कों को मंजूरी
बिहारशरीफ : नालंदा में सड़क परिवहन व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए नयी-नयी सड़कों के निर्माण के लिए भू-अर्जन के अधिकतर कार्य पूरा कर लिये गये हैं. कई सड़कों की सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण के कार्य चल रहे हैं. इन बड़ी-बड़ी सड़कों के प्रोजेक्ट के पूरा होने पर जिले की यातायात व्यवस्था सुगम व सुदृढ़ […]
बिहारशरीफ : नालंदा में सड़क परिवहन व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए नयी-नयी सड़कों के निर्माण के लिए भू-अर्जन के अधिकतर कार्य पूरा कर लिये गये हैं. कई सड़कों की सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण के कार्य चल रहे हैं. इन बड़ी-बड़ी सड़कों के प्रोजेक्ट के पूरा होने पर जिले की यातायात व्यवस्था सुगम व सुदृढ़ हो जायेगी. पर्यटन के साथ जिले में आर्थिक गतिविधि भी मजबूत होगी. जिले में नयी सड़कों के महाजाल बनने से आवागमन सुगम हो जायेगा व विकास को गति मिलेगी.
मुआवजे की राशि का हो रहा भुगतान : इस सड़क परियोजना के लिए 22 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है, जिसका मुआवजा के रूप में 36 करोड़ की राशि लाभुकों के बीच भुगतान कर दी गयी है. पथ प्रमंडल हिलसा द्वारा इस सड़क का निर्माण किया जाना है.
इसी प्रकार हसनपुर से पिलखी तक जानेवाली सड़क के निर्माण के लिए पुराने भू-अर्जन अधिनियम के तहत 30 एकड़ जमीन ली गयी है. लाभुकों के बीच 23 करोड़ की मुआवजा राशि का भुगतान भी हो चुका है. इसी बाइपास के लिए 40 एकड़ अतिरिक्त जमीन का नया भू-अर्जन एक्ट के तहत अधिग्रहण हुआ है. भू-अर्जन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. पचासा मोड़ से ऊपरौरा तक जानेवाले इस बाइपास के लिए जमीन का अधिग्रहण हो गया है.
जल्द ही काम शुरू होगा. 30 किलोमीटर लंबी अति महत्वपूर्ण इस सड़क परियोजना के लिए 98 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण पूरा हो गया है. 27 करोड़ की राशि मुआवजा के रूप में लाभुकों के बीच वितरित कर दी गयी है. सततलीज के तहत सड़क निर्माण की यह सबसे लंबी और महत्वपूर्ण परियोजना है. गया-बिहारशरीफ फोर लेन पर काम चालू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement