शेखपुरा : सिरारी ओपी के गगरी गांव में गुरुवार की शाम पुराने भूमि विवाद को लेकर आरोपितों ने पिता-पुत्र पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे घटनास्थल पर ही पुत्र की मौत हो गयी, जबकि गंभीर अवस्था में जख्मी पिता को सदर अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना मिलने पर सिरारी ओपी प्रभारी ओमप्रकाश घटनास्थल पहुंचे, तो आक्रोशित परिजन पुराने भूमि विवाद में पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगा कर नोकझोंक करने लगे. ग्रामीणों की पहल पर मामला शांत कराया गया.
ओपी प्रभारी ने बताया कि गगरी गांव निवासी वाल्मीकि यादव और उनके पुत्र सोनू कुमार (12 वर्ष) को अपराधियों ने गोली मार दी. इससे सोनू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अपराधियों ने सोनू के पीठ में गोली मारी थी. उसके पिता वाल्मीकि यादव के दाहिने हाथ में गोली लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र बगल