11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरनौत नगर पंचायत के वार्ड प्रारूप का प्रकाशन आज

15 जुलाई तक दे सकते हैं दावा-आपत्ति बिहारशरीफ : हरनौत नगर पंचायत के वार्ड परिसीमन का कार्य पूरा कर लिया गया है. नगर पंचायत को लेकर पूरे क्षेत्र का सीमांकन और लोगों की राय से वार्डों का परिसीमन और गठन किया गया है. पूरे हरनौत नगर पंचायत क्षेत्र को 19 वार्ड विभक्त किया गया है. […]

15 जुलाई तक दे सकते हैं दावा-आपत्ति

बिहारशरीफ : हरनौत नगर पंचायत के वार्ड परिसीमन का कार्य पूरा कर लिया गया है. नगर पंचायत को लेकर पूरे क्षेत्र का सीमांकन और लोगों की राय से वार्डों का परिसीमन और गठन किया गया है. पूरे हरनौत नगर पंचायत क्षेत्र को 19 वार्ड विभक्त किया गया है. वार्ड गठन का कार्य पूरा होने के बाद अब दूसरे चरण में का कार्य शुरू होगा. पांच जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक हरनौत नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों द्वारा दावा आपत्ति लिया जाना है. अगर किसी को आपत्ति हो तो प्रखंड विकास पदाधिकारी व जिला प्रशासन को अपना दावा प्रुफ के साथ दें सकते हैं. बनाये गये वार्डों से संबंधित प्रारूप को प्रखंड कार्यालय,
अंचल कार्यालय, जिला प्रशासन के वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी. इन स्थलों पर वार्ड परिसीमन की स्थिति को लोग देख सकते हैं. नगर पंचायत के वार्डों के गठन के लिये 1100 से लेकर 2100 की आबादी को आधार बनाकर किया गया है. शिकायतों का निबटारा किये जाने के बाद आगे का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. सभी कानूनी प्रक्रिया का निबटारा किये जाने के छह माह के बाद नगर पंचायत का चुनाव होना है. हरनौत नगर पंचायत में वैसे 19 वार्ड में विभक्त किये जायेंगे. नगर पंचायत बनने से शहरी सुविधाएं इस क्षेत्र को मिलने लगेगा. हरनौत को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने की मांग क्षेत्र के लोग कर रहे थे. अब कि वार्ड परिसीमन का कार्य पूरा हो गया है. लोगों में काफी उत्साह है. गठित वार्डों का जिला गजट में 25 जुलाई को प्रकाशन करने का समय निर्धारित किया गया है.
इन गांवों को किया शामिल
गांव थाना संख्या
सबनहुआ 213
रूपसपुर 215
पोरई 214
चेरन 216
बस्ती 220
श्रीचंदपुर 219
डिहरी 206
हरनौत नगर पंचायत की चौहदी
चौहदी गांव का नाम
उत्तर चेरन
दक्षिण मुढारी
पूरब दैली
पश्चिम सेवदह
हरनौत नगर पंचायत से संबंधित प्रमुख तिथि
वार्ड परिसीमन एवं गठन 27 से 04 जुलाई 2017
गठित वार्डों का प्रारूप का प्रकाशन 05 जुलाई
आपत्तियों की प्राप्ति अवधि 05 से 15 जुलाई 2017
प्रारूप प्रकाशन के बाद आपत्तियों का निबटारा 18 जुलाई 2017
वार्डों की सूची तैयार कर उस पर आयुक्त का अनुमोदन 21 जुलाई 2017
अंतिम रूप से गठित वार्डों के जिला गजट में प्रकाशन 25 जुलाई
जिला गजट में प्रकाशित वार्डों की सूची व मानचित्र प्राप्त नगर निगम विकास को प्राप्त होने की अंतिम 31 जुलाई 2017

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें