पहल. शहर में सीसीटीवी लगाने का काम हुआ शुरू
कहीं पीटीजेड तो कहीं बुलेट फोक्स कैमरे से होगी निगरानी
नगर निगम की ओर से की गयी पहल
बिहारशरीफ : शहर की हर गतिविधि पर अब तीसरी आंख से नजर रखी जायेगी. इसकी शुरुआत कर दी गयी है. नगर निगम की ओर से यह पहल की जा रही है. पहले चरण में बिहारशरीफ के 19 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. इसके बाद पूरे शहर के करीब 150 स्थलों पर सीसीटीवी लगाये जाने की योजना है. खास बात यह है कि नगर निगम इसके लिये खास तरकीब निकाला है. शहर को सुरक्षा देने के साथ-साथ कमाई करने का भी प्लान है. पीपी मोड़ में पूरे शहर में सीसीटीवी लगाये जायेंगे. शहर में सीसीटीवी के लिये पूंजी लगाने के स्थान कमाई भी नगर निगम को होगा. जिस एजेंसी द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा उसके साथ एकरारनामा किया गया है. इससे नगर निगम क्षेत्र में सहज रूप से सीसीटीवी लग जायेगी. हर साल नगर निगम को इससे राजस्व की भी प्राप्ति होगी.
कम से कम तीस दिनों का फुटेज होगा स्टोर: एजेंसी द्वारा दो तरह के कैमरे लगाये जा रहे हैं. इसमें पीटीजेड कैमरा और बुलेट फोक्स शामिल है. बुलेट फोक्स कैमरे का रिज्यूलेशन ज्यादा होता है. इसका विजुअल भी अच्छा होता है. चौराहों पर पीटीजीएम और रांची रोड में बुलेट फोक्स लगाया जा रहा है. इसके साथ ही तीस दिन का फुटेज स्टोर करने की मशीन लगायी जायेगी. अच्छी क्वालिटी के लगाये जाने से किसी भी फुटेज को स्पष्ट देखा जा सकेंगा. सिंगल पोल यूनिट पर सीसीटीवी लगाये जायेंगे. पुलिस अधीक्षक के आवास में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. जहां पचास इंच का टीवी लगाया गया है.
इन शर्तों पर लगेंगे सीसीटीवी
शर्त के अनुसार जिस स्थानों पर सीसीटीवी लगाये जायेंगे उस स्थान पर एजेंसी द्वारा 10/ 20 का विज्ञापन का बोर्ड लगाया जायेगा. उक्त बोर्ड पर विज्ञापन लगाने के लिए नगर निगम एजेंसी को अधिकृत कर देगा. इसके एवज में एजेंसी विज्ञापन से आय करेगी. एजेंसी निगम को विज्ञापन की निर्धारित शुल्क भी देना होगा. बिजली बिल भी एजेंसी को चुकता करना होगा. एजेंसी को फायदा यह होगा कि विज्ञापन का रेट वह स्वयं निर्धारण करेगी. सीसीटीवी स्थान पर विज्ञापन की बुकिंग एजेंसी द्वारा की जायेगी. इस पहल से एजेंसी और नगर निगम दोनों को फायदा होगा. नगर निगम क्षेत्र की परिसंपत्तियों के साथ ज्यादा छेड़छाड़ करने एजेंसी पर दंड करने की शक्ति भी नगर निगम अपने पास रखा है.
इन प्रमुख स्थानों पर लगाये जा रहे कैमरे
अंबेर मोड़, अस्पताल मोड़-2, सुभाष पार्क, रांची रोड, भरावपर, रामचंद्रपुर
अंबेदकर चौक-2, खंदकतिराहा
नालंदा कॉलेज के पास, लहेरी थाना के पास, भैंसासुर मोड़, बड़ी मोड़, सोहसराय.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर के 19 स्थानों पर का समन्वय बनाकर सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. इससे नगर निगम को जहां राजस्व मिलेगा. वहीं शहर के हर गतिविधि पर नजर रखना सहज हो जायेगा. सीसीटीवी का कंट्रोल रूम एसपी आवास में बनाया जा रहा है.
कौशल कुमार, आयुक्त नगर निगम, बिहारशरीफ
