बिहारशरीफ : भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल बिजनेस ऑफिस के एक नयी पहल करते हुए मुद्रा लोन स्कीम के तहत विराट शक्ति इ-रिक्शा देने की शुरुआत की है. इ-रिक्शा बैटरी से चलने वाली गाड़ी है और आने वाले समय में प्रदूषण मुक्त, ध्वनि मुक्त शहर व बेरोजगारी दूर करने की यह एक बहुत बड़ी पहल होगी. इसी उद्देश्य से मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा बिहारशरीफ के द्वारा इस नयी पहल की शुरुआत की गयी.
भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक विनोद कुमार मिश्रा ने ग्राहकों को इ-रिक्शा की चाबी सौंपी और हरी झंडी दिखा कर उन्हें रवाना किया. रीजनल मैनेजर चंद्रभूषण कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आने वाले समय में इस योजना को और बड़ा किया जायेगा और अच्छे ग्राहकों के बीच इ-रिक्शा का ऋण शिविर लगाकर दिया जायेगा. इससे उनमें अपनी बेरोजगारी दूर कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सड़ें. इस अवसर पर एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक (एडमिन) अरुण कुमार, मुख्य प्रबंधक (ऋण) राजेश, मुख्य प्रबंधक संजय शाहा, बिहारशरीफ शाखा के मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार सिंह, फील्ड अफसर प्रगति राय, उप शाखा प्रबंधक राम बालक प्रसाद, विराट शक्ति इ-रिक्शा डीलर राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे.