जागरूकता की कमी के कारण अधिकतम लोग इसका फायदा नहीं उठा रहे हैं. एक साल में महज एक हजार लोगों ने ही इसका फायदा उठाया है. कम रास्ते वाले नक्शे को स्वीकार नहीं करता है.
Advertisement
सफल नहीं हो रहा ऑनलाइन नक्शा सिस्टम
जागरूकता की कमी के कारण अधिकतम लोग इसका फायदा नहीं उठा रहे हैं. एक साल में महज एक हजार लोगों ने ही इसका फायदा उठाया है. कम रास्ते वाले नक्शे को स्वीकार नहीं करता है. बिहारशरीफ : घर का नक्शा पास कराने के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े इसके लिये नगर निगम के […]
बिहारशरीफ : घर का नक्शा पास कराने के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े इसके लिये नगर निगम के द्वारा घर का नक्शा पास कराने की ऑनलाइन सिस्टम लागू है. जागरूकता की कमी के कारण अधिकतम लोग इसका फायदा नहीं उठा रहे हैं. एक साल में महज एक हजार लोगों ने ही इसका फायदा उठाया है.
जबकि नगर निगम लोगों की सुविधा के लिये यह व्यवस्था लागू की गयी है. कम लोगों के द्वारा नयी सिस्टम का उपयोग किये जाने का एक कारण यह भी है कि 12 फुट रास्ता वाले नक्शा को ही सॉफवेयर असेप्ट करता है. इससे कम रास्ते वाले नक्शा को स्वीकार नहीं करता है. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने की नया सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिये विभाग को लिखा गया है. कम से कम आठ फुट रास्ते वाले ऑनलाइन सिस्टम का लाभ उठाये, इसके लिये प्रयास जारी है.
क्या है भवन नक्शा पास कराने की प्रक्रिया
नगरसेवा.बिहार.जीओवीइन बिहारशरीफ के पोर्टल को खोलने के बाद उसके आर्किटेक्ट के ऑपशन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद दिये गये कॉलम को भरना होगा. साथ ही जमीन से संबंधित कागज को स्कैन करके देना होगा. साथ ही जमीन से संबंधित सभी विवरण को देना होगा. इतना करने के बाद प्रक्रिया चालू हो जायेगा. अगर किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रहा तो नक्शा बनाने के लिए मंजूर कर ली जायेगी. आपके द्वारा दिये गये मेल पर फी जमा करने की सूचना दे दी जायेगी. फी जमा करने के बाद 15-20 दिन में मकान बनाने का नक्शा पास हो जायेगा. चाहे तो डिजिटल प्रिंट भी पोर्टल से निकाल सकते है. इसके लिए हर आर्किटेक्ट को पर्सनल लॉगिंग नगर निगम के द्वारा दिया गया है. बिहारशरीफ शहर के 21 आर्किटेक्ट निबंधित है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर निगम के सभी कार्य सिस्टम के अनुसार हो इसी कड़ी में ऑनलाइन मकान का नक्शा पास कराने के लिाए ऑनलाइन सेवा चालू है.नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने, आरटीआइ सेवा ऑनलाइन पहले से ही चालू है. साथ ही प्रोपटी टैक्स जमा करने में भी ऑनलाइन चालू है.
कौशल कुमार,आयुक्त नगर निगम बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement