फायरिंग व मारपीट की घटना में छह जख्मी
Advertisement
गैरमजरूआ जमीन को लेकर दो गुटों में झड़प
फायरिंग व मारपीट की घटना में छह जख्मी पुलिस कर रही मामले की जांच बिहारशरीफ\इस्लामपुर : सोमवार की सुबह खुदागंज थाना क्षेत्र के मधुकरचक गांव में गैरमजरूआ जमीन को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों गुटों के द्वारा जम कर लाठियां भांजी गयी. दहशत फैलाने के उद्देश्य से मौके पर फायरिंग भी […]
पुलिस कर रही मामले की जांच
बिहारशरीफ\इस्लामपुर : सोमवार की सुबह खुदागंज थाना क्षेत्र के मधुकरचक गांव में गैरमजरूआ जमीन को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों गुटों के द्वारा जम कर लाठियां भांजी गयी. दहशत फैलाने के उद्देश्य से मौके पर फायरिंग भी की गयी. गोलीबारी में एक लड़की गंभीर से जख्मी हो गयी, जबकि मारपीट की घटना में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी अभिनव यादव व गिरजानंदन यादव के बीच गैरमजरूआ जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. सोमवार की सुबह दोनों गुट के समर्थक एक दूसरे पर हमला बोल दिये. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए खुदागंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने टेलीफोन पर बताया कि अभिनव यादव व गिरजानंदन यादव का घर आसपास है. दोनों घरों के आगे एक गैरमजरूआ जमीन है, जिसपर दोनों की नजरें थी. इसी बात को लेकर दोनों गुट के दर्जनों समर्थक सोमवार की सुबह घर के पास जमा होकर मारपीट करने लगे.
मौके पर हुई गोलीबारी में खुशबू कुमारी जख्मी हो गयी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची खुदागंज थाना पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों से ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में गिरजानंदन यादव द्वारा अभिनव यादव के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गिरजानंदन यादव का आरोप है कि मौके पर अभिनव यादव द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी महेश यादव, माधुरी कुमारी, देवंती देवी, आरती कुमारी व गिरजानंदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभिनव यादव द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी संभावनाओं पर विशेष नजर रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement