19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार दिखा लाखों की लूट

डकैती . चाय विक्रेता के परिजनों को बंधक बना दिया घटना को अंजाम शनिवार की रात्रि परिवार सहित घर में सो रहे थे गृहस्वामी अपराधियों ने पहले की थी घर की रेकी बिहारशरीफ : शनिवार की मध्य रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने एक चाय विक्रेता के घर धावा बोल कर डकैती की घटना को अंजाम दिया […]

डकैती . चाय विक्रेता के परिजनों को बंधक बना दिया घटना को अंजाम

शनिवार की रात्रि परिवार सहित घर में सो रहे थे गृहस्वामी
अपराधियों ने पहले की थी घर की रेकी
बिहारशरीफ : शनिवार की मध्य रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने एक चाय विक्रेता के घर धावा बोल कर डकैती की घटना को अंजाम दिया है.घटना शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के बौली पर मोहल्ले में घटी. हालांकि पुलिस इस घटना को शक की नजर से देख रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहल्ला निवासी व पेशे से चाय विक्रेता परशुनारायण गुप्ता के घर पर पांच की संख्या में छत के रास्ते घुसे हथियारबंद अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को बंधक बना कर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. वारदात के वक्त घर में चाय विक्रेता के अलावा इनकी दो पुत्रियां थी.
अपराधियों द्वारा घर में रखे 20 हजार नकद सहित करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति की लूट की गयी है.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सोहसराय इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव ने घटना की विस्तृत जानकारी पीड़ित लोगों से ली.घटना की जानकारी देते हुए चाय विक्रेता ने बताया कि शनिवार की रात्रि वह परिवार सहित घर पर सो रहे थे.इसी बीच मध्य रात्रि पांच की संख्या में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने पूरे परिवार को हथियार का भय दिखाते हुए मारपीट कर दो ट्रंक की चाबी ले ली.अपराधियों ने ट्रंक में रखे कीमती आभूषण,कपड़े सहित 20 हजार रुपये की लूट कर ली.अपराधी हो-हल्ला मचाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे.घटना के संबंध में पूछे जाने पर सोहसराय इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है.पुलिस सभी संभावनाओं को प्राथमिकता के आधार पर रख कर जांच करने में जुटी है.चाय विक्रेता ने पुलिस को बताया है कि देखने पर वह सभी अपराधियों को पहचान सकते हैं.
वारदात को अंजाम देने से पूर्व अपराधियों द्वारा मवेशी चरवाहा बनकर घर की रेकी की गयी थी. इस बात की जानकारी पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को उपलब्ध करायी गयी है.बताया जाता है कि एक युवक चाय विक्रेता के घर के आसपास जानवर चराते हुए घर की रेकी कर रहा था.मवेशी चराने वाले युवक की डकैती की घटना में संलिप्तता की बात सामने आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें