28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणकारी योजना की राशि अब खाते में

कवायत . अब नहीं चलेगी बिचौलियागिरी सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 191586 लाभुकों में से 191492 का खाता खुला बिहारशरीफ : सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे वास्तविक लाभुकों के पास पहुंचेगा. इसके लिए जिला स्तर पर हर तरह का प्रयास किया जा रहा है.शिक्षा,स्वास्थ्य सामाजिक सुरक्षा ,जन वितरण […]

कवायत . अब नहीं चलेगी बिचौलियागिरी

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 191586 लाभुकों में से 191492 का खाता खुला
बिहारशरीफ : सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे वास्तविक लाभुकों के पास पहुंचेगा. इसके लिए जिला स्तर पर हर तरह का प्रयास किया जा रहा है.शिक्षा,स्वास्थ्य सामाजिक सुरक्षा ,जन वितरण प्रणाली, मनरेगा ,कृषि आवास योजना समेत सभी प्रकार की लाभकारी परियोजनाओं में लाभुकों के खाते तक अनुदान राशि अब पहुंच रही है.
इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गलत लोग नहीं ले लें, इसके लिए सभी लाभुकों के खाते को आधार से जोड़ा जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत चल रहे सभी प्रकार की पेंशन स्कीम का लाभ अब उन्हीं लाभुकों के खाते तक जायेगा, जिनका खाता आधार से जुड़ चुका है. नालंदा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 191586 लाभुकों में से 191492 का खाता खुल चुका है. इन खाताधारी लाभुकों में से 164321 यानी 86 प्रतिशत का खाता आधार से लिंक हो चुका है.14 फीसदी लाभुकों का खाता भी आधार से लिंक करने के लिए कार्य जारी है.
जन वितरण प्रणाली के केराेसिन एवं खाद्यान्न संबंधी योजनाओं का लाभ भी सही लोगों को मिले, इसके सभी राशन कार्ड को आधार से लिंक किया जा रहा है. राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक लाभुकों का आधार भी अब लिंक करने की कार्रवाई की जा रही है.उन्हीं लाभुकों को अब राशन-केराेसिन का लाभ मिल पायेगा, जिनका आधार राशन कार्ड में लिंक किया गया है. इस योजना का लाभ वास्तविक रूप से सही लाभुकों तक जायेगा. पहले की तरह बिचौलिये अब कुछ नहीं कर पायेंगे. स्कूलों में दी जा रही छात्रवृत्ति एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी अब सीधे विद्यार्थियों के खाते में दिया जा रहा है.
मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग के तहत दिये जाने वाले अनुदान जैसे कृषि अनुदान सहित अन्य सभी प्रकार के अनुदान अब आधार लिंक खाते के माध्यम से ही भेजे जा रहे हैं.डीएम त्यागराजन एसएम ने विभाग संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश दिया है कि लाभुकों के जितने भी खाते हैं, उन्हें आधार से लिंक कराएं. जिन लोगों का आधार नहीं बना है, वे आधार निर्माण केंद्रों पर जाकर
आधार बनवा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें