मुजफ्फरपुर. जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आगामी जूनियर बालक जोनल कबड्डी चैंपियनशिप होने वाली है. इसके लिये मुजफ्फरपुर जिला जूनियर बालक कबड्डी टीम का चयन ट्रायल 14 की शाम तीन बजे एलएस कॉलेज में होगा. चयन ट्रायल मे वही खिलाड़ी भाग ले सकते है, जिनका जन्म 29 दिसंबर 2005 के बाद हुआ हो और वजन 70 किलोग्राम से कम हो. रजिस्ट्रेशन के लिये सभी प्रतिभागी को अपने साथ आधार कार्ड और जन्म प्रमाण-पत्र की मूल -प्रति व छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

