9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Youtube पर सीखा मर्डर का तरीका, मुजफ्फरपुर में पोती ने ऐसे दिया खौफनाक घटना को अंजाम

मुजफ्फरपुर में पोती ने Youtube से हत्या का तरीका सीखकर प्रेमी संग दादा की हत्या कर दी. सर्जिकल ग्लव्स और नींद की गोली से रची खौफनाक साजिश.

मुजफ्फरपुर में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला महज 24 घंटों के अंदर पुलिस ने सुलझा लिया. इस दिल दहला देने वाली घटना में पुलिस ने बुजुर्ग के अपनी सगी पोती और उसके प्रेमी द्वारा हत्या किए जाने का खुलासा किया है. घटना मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी इलाके की है, जहां 65 वर्षीय कौशल किशोर गुप्ता की क्रूरता से हत्या की गई थी.

बुजुर्ग की हत्या में पोती और प्रेमी का खुलासा

पुलिस द्वारा किए गए खुलासे में बताया गया कि पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दादा की हत्या की योजना बनाई थी. बुजुर्ग दादा अक्सर पोती को गालियां देते थे और कई बार उनके साथ अप्राकृतिक व्यवहार कर चुके थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी. इस अत्याचार से तंग आकर पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दादा की हत्या करने का खौ़फनाक कदम उठाया.

Youtube से सीखा हत्या का तरीका

इस घटना को अंजाम देने के लिए पोती ने Youtube से हत्या के तरीकों को सीखा था ताकि कोई फिंगरप्रिंट न मिले. घटना की रात पोती ने घर वालों के खाने में नींद की गोली मिला दी, जिससे सभी लोग सो गए. फिर उसने अपने दादा के कमरे में जाकर पहले उन्हें ईंट से मारा और फिर चाकू से कई वार करके उनकी हत्या कर दी. उसने सर्जिकल ग्लव्स पहनकर और घर वालों के मोबाइल को प्रेमी के जरिए फेंकवाकर इस घटना को अंजाम दिया, ताकि शक किसी बाहरी व्यक्ति पर जाए.

बाहरी व्यक्ति का शक निकला गलत, पोती ही निकली हत्यारन

पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और FSL टीम की मदद से खुलासा किया. जांच में यह स्पष्ट हो गया कि हत्या में पोती और उसका प्रेमी शामिल थे. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और ईंट बरामद कर लिए हैं. सोमवार की रात को बुजुर्ग की लाश उनके कमरे में मिली थी, उनके सिर पर ईंट से वार किया गया था और शरीर पर चाकू के कई निशान थे. इसके साथ ही घर से तीन मोबाइल गायब मिले थे, जिससे पुलिस को संदिग्ध बाहरी व्यक्ति पर शक हुआ.

ये भी पढ़े: कुख्यात अपराधी पीनू डॉन ने किया सरेंडर, अपहरण मामले में पुलिस कर रही थी तलाश

हालांकि, पुलिस की तत्परता से इस मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया. नगर एसडीपीओ 1 सीमा देवी ने मामले की गंभीरता से जांच की पुष्टि की और बताया कि जल्द ही दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel