::: एनकैप के तहत होंगे कार्य, दो कनीय अभियंताओं के बीच बंटा शहर का सभी वार्ड
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर शहर में सड़क किनारे खाली जगहों पर अब धूल-मिट्टी नहीं उड़ेगी. नगर निगम ने सड़कों और नालों के बीच की खाली जगह में पेवर ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया है. इस काम को ””एनकैप”” योजना के तहत किया जायेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है. इस पहल से न सिर्फ धूल-मिट्टी की समस्या खत्म होगी, बल्कि शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी. इस कार्य को सही ढंग से कराने के लिए नगर निगम ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. शहर के सभी 49 वार्डों को दो हिस्सों में बांटा गया है और दो कनीय अभियंताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इंजीनियर संजीव कुमार को वार्ड नंबर 1 से 24 तक की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, कनीय अभियंता सूर्य नारायण झा को वार्ड नंबर 25 से 49 तक के वार्डों का काम सौंपा गया है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने दोनों इंजीनियरों को निर्देश दिया है कि वे उन सभी जगहों का सर्वे करें, जहां सड़क किनारे धूल-मिट्टी ज्यादा उड़ती है और पेवर ब्लॉक लगाने की जरूरत है. उन्हें सहायक अभियंता की मदद से जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है, ताकि काम को तुरंत शुरू किया जा सके. इस योजना के पूरा होने से शहर के लोगों को सड़क किनारे उड़ने वाली धूल-मिट्टी से राहत मिलेगी और शहर का सौंदर्यीकरण भी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

