10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ी गंडक पर उच्च स्तरीय पुल की कवायद तेज, 61 डिसमिल जमीन की स्वीकृति

बूढ़ी गंडक पर उच्च स्तरीय पुल की कवायद तेज, 61 डिसमिल जमीन की स्वीकृति

-शेखपुर मौजा में भूमि अधिग्रहण करने पर मुहर लगाई मुजफ्फरपुर. बूढ़ी गंडक नदी पर अखाड़ा घाट के समानांतर पुल के निर्माण की कवायद तेज हो गयी है. शेखपुर मौजा में करीब 61 डिसमिल भूमि अधिग्रहण किए जाने की स्वीकृति पर मुहर लगाई गयी है. वरीय परियोजना अभियंता अरविंद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बैठक संपन्न हो गयी. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अब जिला भू-अर्जन कार्यालय के स्तर से की जाएगी. इसके लिए सामाजिक प्रभाव का आकलन पहले ही करा लिया गया है. इसी रिपोर्ट का अवलोकन करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी की बैठक की गयी थी. एक्सपर्ट कमेटी में सदस्य के रूप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता व स्थानीय मुखिया समेत अन्य शामिल थे. आम जनता के हित में प्रोजेक्ट : इसमें सभी सदस्यों ने इस परियोजना को आम जनता के हित में बताया और अधिग्रहण की स्वीकृति दी. बताया गया कि मौजा शेखपुर में निजी जमीन का अधिग्रहण होना है. इसके अलावा अखाड़ाघाट में समेत अन्य जगहों पर सरकारी भूमि का अधिग्रहण होना है. इसके लिए सभी प्रक्रिया पहले से पूरी की जा चुकी है. जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से भूमि अधिग्रहण को लेकर अब राशि तय होगी. इसके बाद पुल निर्माण विभाग से आवंटन मांगा जाएगा. राशि का आवंटन होने के बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इन इलाकों को होगा फायदा : उत्तर पूर्वी क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए इस पुल से काफी सुविधा होगी. सरैयागंज टावर होकर शहर जाने वाले लोग अब आसानी से दो पुल होकर आवाजाही कर सकते हैं. वहीं तीसरे पुल से बनारस बैंक चौक होकर आ-जा सकेंगे. मालवाहक वाहनों के लिए भी यह पुल मुफीद रहेगा. शहर के लाइफलाइन कहे जानेवाले अखाड़ाघाट पुल पर हर दिन जाम लगता है. खास तौर पर लग्न व पर्व के मौसम में इस पुल से गुजरना मुश्किल हो जाता है. वाहनों की लंबी कतार में स्कूली बस से लेकर एंबुलेंस तक फंसी रहती है. स्थिति यह हो जाती है कि पुल पर पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है. जीरोमाइल की ओर से आने वाले लोग तीन चार किमी घूमकर दादर पुल बैरिया होकर शहर. 300 मीटर लंबे पुल पर 50 करोड़ रुपए से अधिक खर्च आने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें