वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा लगातार ठोस कदम उठाये जा रहे है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) व निर्वाचन कार्य से संबंधित अन्य गतिविधियों की समीक्षा की गयी. जिसमें इआरओ व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. डीएम ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निष्पादित करने पर विशेष बल दिया. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को आरओ हैंडबु का सूक्ष्म अध्ययन करने के निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान बताया गया कि 1 अगस्त से 25 अगस्त तक जिले में कुल 38,796 प्रपत्र प्राप्त हुए है. इनमें प्रपत्र 6 (नए मतदाता के नाम जोड़ने हेतु) : 21,841 आवेदन, प्रपत्र 7 (नाम विलोपन हेतु) : 6,055 आवेदन प्रपत्र 8 (शुद्धिकरण/संशोधन हेतु) : 10,900 आवेदन आये. एन्यूमरेशन फॉर्म से संबंधित दस्तावेजों की विधानसभा-वार समीक्षा में यह पाया गया कि जिले में 99.28% दस्तावेजों का अपलोडिंग कार्य सम्पन्न हो चुका है. इवीएम व भीभीपैट के बारे में मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता रथ का परिचालन किया जा रहा है. अब तक जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों के 656 लोकेशनों पर डेमोंसट्रेशन किया गया है, जिसमें 9,279 मतदाताओं को प्रशिक्षित किया गया. बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्धता, पारदर्शिता व विश्वसनीयता सर्वोच्च प्राथमिकता है. आगामी विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है. इसके लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयोग के मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरशः पालन करना होगा. समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त विक्रम विरकर, उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी (पश्चिमी) श्रेया श्री, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) तुषार कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

