30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरहुत रेंज के 1590 सिपाही 15 दिनों के अंदर में दूसरे जिले में देंगे योगदान, विरमण आदेश जारी

Will contribute to another district within 15 days

* मुजफ्फरपुर जिला में सबसे अधिक 561 सिपाही का किया गया है तबादला * जिला पुलिस के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी के स्टिक भी बदल जाएंगे * लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने और पुलिसिंग में नए सिपाही को होगी परेशानी संवाददाता, मुजफ्फरपुर तिरहुत रेंज के चार जिलों के 1590 सिपाही अगले सप्ताह में बदल जाएंगे. डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने उनका विरमण आदेश जारी कर दिया है. डीआइजी ने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया है कि जिनका स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय से किया गया है उनको 15 दिनों के अंदर में जिला से विरमित कर दिया जाए. ताकि नए पदस्थापन पर वह अपना योगदान दे सके. जो सिपाही अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त है, उनका स्थानांतरण स्थगित रहेगा. जैसे ही अंगरक्षक से उनकी प्रतिनियुक्ति हटेगी तो उनको अपने तबादला किये गये जिला में योगदान देना है. जिन सिपाहियों का प्रमोशन हो गया है वह अपने संबंधित जिला में उच्चतर प्रभार ग्रहण करने के बाद संबंधित जिला में योगदान देंगे. मुजफ्फरपुर जिला से सबसे अधिक 561 सिपाहियों का तबादला किया गया है. इनमें से कई बड़े थानों में महत्वपूर्ण कार्य को देख रहे थे. इसमें सदर थाने का हेड मुंशी सुनील कुमार भी शामिल है. एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही नीतीश कुमार, काजीमोहम्मदपुर थाने के इंस्पेक्टर ऑफिस में तैनात संजू कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि महत्वपूर्ण रूप से शामिल है. जानकारी हो कि, पुलिस मुख्यालय की ओर से तिरहुत रेंज के 1590 सिपाहियों का तबादला किया गया है उनमें सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के 561, शिवहर के 123, सीतामढ़ी के 421 और वैशाली जिला के 485 सिपाही शामिल हैं. नये सिपाहियों के योगदान देने के बाद उनको लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने व नयी जिम्मेवारी को निभाने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel