26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज बारिश हुई ताे प्लेटफॉर्म-7-8 से यूटीएस भवन तक भाग कर पहुंचे यात्री

तेज बारिश हुई ताे प्लेटफॉर्म-7-8 से यूटीएस भवन तक भाग कर पहुंचे यात्री

शेड नहीं होने से बीते करीब तीन महीने से बनी हुई है, परेशानी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर चल रहा निर्माण कार्य धीमी गति से आगे बढ़ रहा है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जबकि इसको लेकर लगातार ब्लॉक लिया जा रहा है. वहीं, प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 पर शेड की व्यवस्था न होने के कारण बारिश के दौरान यात्रियों को भारी परेशानी हुई. सुबह के समय हुई अचानक बारिश के कारण प्लेटफॉर्म नंबर सात और आठ पर खड़े यात्री भीग गए. इन प्लेटफॉर्मों पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भागते देखा गया. कई यात्री बारिश से बचने के लिए यूटीएस भवन तक भाग कर पहुंचे. यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्मों पर शेड की व्यवस्था न होना यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के साथ खिलवाड़ है. प्लेटफाॅर्म -6 पर निर्माण की गति सुस्त दूसरी ओर, प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर चल रहा निर्माण कार्य भी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण प्लेटफॉर्म का एक बड़ा हिस्सा अभी भी अधूरा है, जिससे यात्रियों को चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है. धूल और मिट्टी के कारण भी यात्री परेशान है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिसके कारण निर्माण कार्य चल रहा है. रेलवे के अधिकारी ने संबंधित एजेंसी को पत्र लिखा है, जिसमें काम में तेजी लाने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel