लेप्रोसी मिशन से मुशहरी के कृषि विभाग की जमीन तक नाला के साथ हो रहा एसटीपी का निर्माण मुजफ्फरपुर. शहर के पूर्वी इलाके यानी मिठनपुरा, बेला, बावन बीघा के कई मोहल्ले में जलजमाव की समस्या हो गयी है. इससे लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. शिकायत के बाद सोमवार को महापौर निर्मला साहू पूरी टीम के साथ प्रभावित मोहल्ले के साथ नाला व कल्वर्ट की स्थिति को देखा. पूर्वी इलाके में जलजमाव के लिए बुडको को जिम्मेदार ठहराया गया है. लेप्रोसी मिशन से लेकर मुशहरी के कृषि विभाग की जमीन तक नाला के साथ एसटीपी का निर्माण हो रहा है. बुडको को इसकी जिम्मेदारी मिली हुई है. लेकिन, काम की गति इतनी धीमी है कि इससे पानी निकलना संभव नहीं है. मेयर ने नाराजगी जाहिर करते हुए अविलंब इसे पूरा करते हुए सीमावर्ती इलाके में जमा पानी को निकालने का आदेश दिया है. सिकंदरपुर एसएसपी आवास रोड में भी एक कल्वर्ट बनाने का आदेश एक सप्ताह के भीतर संवेदक को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है