15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इवीएम-वीवीपैट की जानकारी लेने पहुंच रहे वोटर

केंद्र में मतदाताओं को इवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) व वीवीपैट (वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) से मतदान की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अभ्यास कराया जा रहा है.

फोटो-माधव समाहरणालय परिसर में संचालित है प्रदर्शन केंद्र प्रतिदिन 50 से अधिक लोग हो रहे हैं लाभान्वित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम मतदाताओं में इवीएम व वीवीपैट से जुड़ी जानकारी और विश्वास के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के पास प्रदर्शन केंद्र संचालित किया जा रहा है. इस केंद्र में मतदाताओं को इवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) व वीवीपैट (वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) से मतदान की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अभ्यास कराया जा रहा है. इसमें जिला मास्टर ट्रेनर के रूप में धीरज, नीरज कुमार को प्रतिनियुक्त किया है. प्रतिदिन 50 से अधिक लोग पहुंचकर मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. खास बात यह है कि यहां आने वाले लोगों को हैंड्स-ऑन अनुभव के माध्यम से वोट डालने की संपूर्ण प्रक्रिया समझायी जा रही है. इससे मतदाताओं में विश्वास व सहजता का माहौल बन रहा है. कोई भी व्यक्ति जो इवीएम-वीवीपैट से वोटिंग करने की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझना चाहते हैं, वह कार्यालय अवधि में प्रदर्शन केंद्र पहुंचकर ट्रेनिंग प्राप्तकर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel