20 को आयेंगे बाबा बागेश्वर, जिला प्रशासन ने सुरक्षा का लिया जायजा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान की ओर से मधुबनी पंचायत के राधानगर चौसीमा में सोमवार से आयोजित हो रहे विष्णु महायज्ञ में बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैयारियों का जायजा लिया. रविवार को सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, एसडीएम अमित कुमार और टाउन डीएसपी सहित फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने महायज्ञ स्थल परिसर, मंच, बैरिकेडिंग, खाने की व्यवस्था, प्रवेश और निकास स्थल को देखा. महायज्ञ में बाबा बागेश्वर मंगलवार की सुबह पहुंचेंगे. वे शाम में यहां कथा करेंगे. बुधवार की दाेपहर में कथा के बाद यहां से प्रस्थान करेंगे. बाबा परिसदन के समीप एक होटल में ठहरेंगे. यहां 23 से 26 तक वृंदावन से बाबा अनिरुद्धाचार्य की भी कथा होगी. मंच के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने का कि महायज्ञ की तैयारी हो चुकी है. मधुबनी पंचायत के शिव मंदिर से सोमवार की सुबह 11 हजार महिलाएं कलश में जल भर कर यज्ञ स्थल तक पहुंचेंगी. गर्मी के कारण यहां पहलेजा से टेंकर में गंगाजल मंगवा कर रखा गया है. विष्णु महायज्ञ में कई जिलों के लोग पहुंच रहे हैं. यहां मेला भी लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

