26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: बिहार में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ा, मुजफ्फरपुर में इलाज के लिए आये 200 से अधिक बच्चे, 120 भर्ती

मुजफ्फरपुर जिले में वायरल बुखार प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में 85, केजरीवाल अस्पताल में 30 और सदर अस्पताल में पांच बच्चों को भर्ती कर इलाज चल रहा है.

मुजफ्फरपुर जिले में वायरल बुखार प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में 85, केजरीवाल अस्पताल में 30 और सदर अस्पताल में पांच बच्चों को भर्ती कर इलाज चल रहा है.

हर दिन अलग-अलग अस्पतालों के ओपीडी में 200 से अधिक बच्चे वायरल सहित अन्य बीमारी से पीड़ित होकर सरकारी अस्पताल में पहुंच रहे हैं. एसकेएमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ का कहना है कि बच्चों में जो अभी वायरल बुखार हो रहा है, वह सामान्य वायरल इंफेक्शन नहीं है. बच्चों में अचानक हाई फीवर होकर सर्दी, जुकाम हो रहे हैं.

डॉक्टरों का कहना है कि चार से पांच दिन की दवा लेने के बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. इन बच्चों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ रही है. एसकेएमसीएच के पीकू में बुखार से पीड़ित रोज 10-15 बच्चे भर्ती किये जा रहे हैं. यह संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा 20-30 प्रतिशत अधिक है. केजरीवाल अस्पताल में 75 से 80, सदर अस्पताल में 50 से 60 और एसकेएमसीएच में 90 से 100 बीमार बच्चे आ रहे हैं.

Also Read: पटना एम्स: कोविड वार्ड में भर्ती बच्ची की हालत नाजुक, वायरल फीवर वाले बच्चों के लिए अब कोरोना टेस्ट अनिवार्य

अभी तक वायरल बुखार के जो मामले आ रहे थे, ये उससे अलग है. बच्चों में अचानक हाई फीवर क्यों आ रहा है, इसकी जांच की जा रही है. यूपी में भी ऐसी बीमारी से बच्चे पीड़ित हो रहे हैं. अधिकतर परिजन नजदीकी अस्पताल व क्लीनिक से दवा ले रहे हैं. इससे बच्चों के वायरल फीवर का सही आकलन नहीं हो पा रहा है.

डॉ गोपाल शंकर सहनी, शिशु रोग विशेषज्ञ, एसकेएमसीएच

बीमार बच्चों में ये हैं लक्षण

-तेज बुखार, जुकाम के साथ बुखार, नाक का बहना और दस्त

ये सावधानी बरतें

-बुखार आये तो पैरासिटामॉल के अलावा कोई दवा न दें

-लिक्विड डाइट लेते रहें

-छोटे बच्चों को मां का दूध पिलाते रहें

-पानी की कमी नहीं होने दें

-बुखार दो-तीन दिन में नहीं उतरे, तो डॉक्टर से परामर्श लें

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें