10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटी में हाथ-पैर बांधकर चालक से लूट लिया ऑटो, बांध से 20 फीट नीचे फेंका

गोसाई टोला में देर रात हुई वारदात, ग्रामीणों ने बचायी चालक की जान

संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी थाना क्षेत्र के गोसाई टोला में अपराधियों ने रविवार की देर रात हथियार के बल पर चालक का हाथ-पैर बांधकर ऑटो लूट लिया. बदमाशों ने चालक को बांध से 20 फीट नीचे फेंक दिया और गाड़ी लेकर चलते बने. किसी तरह से चालक रेंगते हुए बांध पर पहुंचा. इस बीच एक ग्रामीण की नजर उसपर पड़ गयी. उसके शोर मचाने के बाद दर्जन भर ग्रामीण जुट गये. उन्होंने चालक का हाथ-पैर में बांधा गमछा खोला. फिर उसके मुंह से गमछा निकाला. ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी. तब कांटी थाने की पुलिस मौके पर आकर छानबीन की. पीड़ित चालक अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया जगदंबा नगर का रहनेवाला राकेश कुमार है. उसने सोमवार को कांटी थाने में प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन दिया है. राकेश ने कहा कि वह रविवार रात जंक्शन पर बैरिया के लिए सवारी बैठा रहा था. रात के 2:22 बजे तीन व्यक्ति बैरिया जाने की बात कहते हुए ऑटो में बैठ गया. इमलीचट्टी से आगे निकलते ही तीनों व्यक्ति कांटी के गोरसाई टोला जाने की बात कहकर रिजर्व करने को बोले. उसने कहा कि 300 रुपये किराया लूंगा. तीनों शातिरों में से एक ने कहा कि 250 रुपये देंगे. वह तैयार हो गया. जैसे ही सदातपुर पेठिया से आगे बांध पर बढ़ा तो उसको तीनों की गतिविधि संदिग्ध लगी. सुनसान देखकर एक अपराधी उसके गला में गमछा कस दिया. दूसरे ने हथियार भिड़ा दिया. फिर तीनों मारपीट करने लगे. उसका पर्स व मोबाइल छीन लिया. हाथ-पांव बांधकर मुंह में कपड़ा कस दिया. इसके बाद उसको धक्का देकर बांध से नीचे फेंक दिया. अपराधी ऑटो लूटकर भागने के दौरान कुछ दूर पहले मोबाइल भी फेंक दिये. पर्स में करीब ढाई हजार रुपये थे. कांटी पुलिस ने कहा-लूट की जगह चोरी लिखकर दो पीड़ित राकेश ने कांटी पुलिस पर लूटपाट की एफआइआर को चोरी में देने का आरोप लगाया. कहा कि साेमवार देर शाम तक कांटी थाने में उसे खड़ा रखा गया. लेकिन, थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारी व मुंशी उसको चोरी की एफआईआर लिख कर देने को कह रहे थे. उसने यह भी कहा कि थाने से उसे बताया जा रहा था कि अगर चोरी की एफआइआर दर्ज कराएगा तो इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा. उसके साथ लूटपाट की घटना हुई है. अगर थाने में केस नहीं दर्ज करेगा तो वह मंगलवार को एसएसपी से मिलकर लिखित शिकायत देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें