17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लायेगी विकास और खुशबू की नोकझोंक

दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लायेगी विकास और खुशबू की नोकझोंक

:: 28 मई को रिलीज होगी पंचायत सीजन थ्री, अभिनेता चंदन राय से बातचीत

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पंचायत वेब सीरीज का सीजन थ्री 28 मई को रिलीज हो रहा है. दर्शक इस सीजन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस सीजन में भी पटकथा और संवाद का ताना-बाना उसी परिवेश में बुना गया है, जिसे दर्शक पिछले दो सीजन में देख चुके हैं. इस सीजन में विकास और उनकी पत्नी खुशबू की नोकझोंक सहित पंचायत में चुनाव की तैयारी दर्शकों का मन मोहेगी. विकास की भूमिका निभाने वाले अभिनेता चंदन राय इस सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में चंदन ने बताया कि यह सीजन भी दर्शकों को काफी पसंद आयेगा. इस बार मेरी पत्नी खुशबू के रोल में तृप्ति साहू हैं. इस सीरीज में इनकी इंट्री भी शानदार ढंग से हुई है. हम दोनों की आपसी नोकझोंक देख कर दर्शकों को पत्नी के साथ अपनी नोकझोंक याद आयेगी. इस बार के पंचायत में दो गुट है. एक गुट दुर्गेश जी का है, जो बनराकस की भूमिका में है और दूसरा पंचायत सचिव और प्रधान जी. इस बार दर्शकों को इस सीरीज में चुनाव की तैयारी भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी भी है. गांव में चुनावी माहौल है और गोली-बंदूक चलने लायक स्थिति. दर्शक चुनावी माहौल को भी इंज्वॉय करेंगे. इस बार कई नये चेहरे भी हैं.

चंदन राय ने बताया कि पंचायत को लेकर हमलोगों की टीम उत्साहित है. ग्रामीण परिवेश में रहने वाला आम आदमी इस सीजन में खुद को देखेगा. कई पात्र आपके आसपास के लगेंगे. इस सीजन को भी पहले और दूसरे सीजन की तरह प्यार मिलेगा. चंदन राय ने बताया कि उनकी फिल्म आइ ब्रो कॉमरेड, मिस्टर सक्सेना और मजनू थैमलॉन फिल्म आने वाली है. अन्य फिल्मों की शूटिंग चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel