25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रोटेक्शन गैंग के शातिरों का वीडियो हुआ वायरल, चिह्नित करने में जुटी पुलिस

Video of vicious members of protection gang went viral

टाउन डीएसपी के निर्देश पर नगर व मिठनपुरा थानेदार कर रहा चिह्नित संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रोटेक्शन गैंग से जुड़े शातिरों का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक मास्टरमाइंड अपने पीछे 10 से 15 लड़के के होने का दावा कर रहा है. वीडियो जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारी के पास पहुंचा तो पुलिस टीम हरकत में आ गयी है. मिठनपुरा व नगर थानेदार वीडियो में दिख रहे युवकों को चिह्नित करके उनको ऊपर कड़ी कार्रवाई करेगी. प्रोटेक्शन गैंग के अड्डे स्कूल व कॉलेज के बाहर चाय की दुकान, पान- पुड़िया की गुमटी के बाहर गश्ती व रोको- टोको अभियान शुरू कर दी है. जानकारी हो कि, शहर में सबसे अधिक मिठनपुरा, नगर, अहियापुर, सदर और काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में प्रोटेक्शन गैंग सक्रिय हैं. उनके बीच वर्चस्व को लेकर पूर्व में मालीघाट में अफरोज खत्री की हत्या भी हो चुकी है. इसके अलावा मिठनपुरा के ही तीनकोठिया में गोलीबारी की वारदात को चुकी है. साथ ही शहर के बैरिया में भी प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों के द्वारा मारपीट किये जाने का कई वीडियो भी पूर्व में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने शहर के सभी थानेदारों को प्रोटेक्शन गैंग के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने को लेकर निर्देश जारी कर चुके हैं. हाल के दिनों में बनारस बैंक चौक, चंदवारा व मालीघाट में प्रोटेक्शन गैंग के शातिरों के बीच में टशन बढ़ गया है. इसको लेकर पुलिस उनपर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel