वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चुनाव को लेकर जिले में मतदान कर्मी और फोर्स को बूथ पर भेजने के लिए जिले में वाहन कोषांग की ओर से तीन डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. इसमें जिला स्कूल, आरडीएस कॉलेज व एमआइटी शामिल हैं. इन तीनों डिस्पैच से अलग अलग विस के लिए मतदान कर्मियों का दल रवाना होगा. जिला स्कूल से मुजफ्फरपुर, गायघाट व बोचहां विस, आरडीएस कॉलेज से सकरा, कुढ़नी, पारू विस और एमआइटी कैंपस से औराई, कांटी, बरूराज, साहेबगंज व मीनापुर विस के लिए मतदान कर्मियों की टीम रवाना होगी. इसको लेकर जिला वाहन कोषांग कल से (31 अक्तूबर) से तीनों स्थल पर शिफ्ट हो जायेगा, इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वाहन कोषांग के सभी अधिकारी, कर्मी, ऑपरेटर और कोषांग में अलग से प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी इन तीनों जगह पर कार्य करेंगे. इसको लेकर जिला वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने कोषांग के पदाधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा की. इसमें बताया गया कि तीनों डिस्पैच सेंटर पर विधान सभावार बैरिकेडिंग का काम पूरा हो चुका है. लॉगबुक खोलने और अन्य जरूरी सामान को रखने के लिए बक्सा, पेपर आदि सभी सामान की आपूर्ति हो चुकी है. लॉगबुक खोलने के साथ वहीं पर कंप्यूटर पर उसकी ऑनलाइन इंट्री करनी है. वाहन चालकों के ठहरने के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. फील्ड के सभी निकासी प्वाइंट पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं, जहां जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. तीनों डिस्पैच सेंटर पर अधिकारी, लिपिक, सहकर्मी, ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. समीक्षा बैठक में एडीटीओ कुमार विवेक, एमवीआइ राकेश रंजन, अरविंद कुमार, रंजन गुप्ता, पंकज कुमार, इआइ, इएसआइ, वरीय लिपिक सत्येंद्र सिंह, प्रोग्रामर सुधांशु दूबे सहित सभी कर्मी व ऑपरेटर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

