29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामदयालु में अनियंत्रित ट्रक ने बुलेट सवार होटल संचालक को रौंदा , बेटा- बेटी गंभीर

रामदयालु में अनियंत्रित ट्रक ने बुलेट सवार होटल संचालक को रौंदा , बेटा- बेटी गंभीर

: आक्रोशित लोगों ने चार घंटे तक किया एनएच जाम

: शहर के निजी अस्पताल में दोनों जख्मी का इलाज जारी

: नगर डीएसपी टू के समझाने के बाद जाम हुआ खत्म

: पुलिस जब्त ट्रक के चालक को चिन्हित करने में जुटी

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु मलंग स्थान से सटे मधौल बड़ा पोखर के समीप मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने बुलेट बाइक सवार रणजीत कुमार सिंह (45) को रौंद दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर पीछे बैठा उनका बेटा बीरू (16) और बेटी मान्या (14) गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ट्रक की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि बुलेट बाइक तीनों एनएच पर 20 मीटर दूर तक घसीटा गये. जख्मी दोनों बच्चों का ब्रह्मपुरा के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मलंग स्थान के समीप मुजफ्फरपुर – हाजीपुर पथ को जाम कर दिया. इसके बाद टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. करीब चार घंटे तक लोगों ने एनएच को जाम रखा. इस दौरान एनएच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा व सदर थानेदार अस्मित कुमार ने मृतक के परिजनों की मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी हो कि तुर्की थाना के मधौल निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र रणजीत कुमार सिंह रूप बसंत लाइन होटल चलाते थे. मंगलवार को उनके बच्चे का स्कूल में रिजल्ट आने वाला था. वह सुबह में अपने बेटा- बेटी को बुलेट बाइक पर बैठाकर स्कूल जाने के लिए निकले थे, इसी दौरान वह हादसे के शिकार हो गए. घटना के बाद से परिजनों में चीख- पुकार मची हुई है. ग्रामीण अस्पताल में इलाजरत दोनों मासूम बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे हैं.

मृतक के पिता अरुण सिंह का कहना है कि यहां आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहता है. एनएचएआइ को चौड़ीकरण के लिए कई बार आवेदन दिया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज मेरे बेटा की मौत हो गयी. कल फिर किसी के बेटे की मौत होगी. जबतक इस परेशानी का समाधान नहीं होगा, हम लोग हाइवे को जाम किए रहेंगे. इसके अलावा ग्रामीणों का कहना है कि मलंग स्थान के आसपास अवैध रूप से बस व ट्रक को भी एनएच किनारे खड़ा करके रखा जाता है. इस वजह सड़क कम चौड़ी हो जाती है और बाइक व छोटी वाहन सवार लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा ने उनकी मांगों पर विचार करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.

बयान

ट्रक की ठोकर से बुलेट बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि उनका दोनों बच्चा जख्मी हो गए है. लोगों का आरोप था कि यहां हमेशा कुछ ट्रक व बस लगे रहते हैं. उस पर कार्रवाई की जा रही है. जाम के दौरान लोगो ने कुछ मुद्दे उठाए है. उन सभी बिंदुओं पर कार्रवाई की जाएगी. ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कवायद की जायेगी.

विनिता सिन्हा, नगर डीएसपी टू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel