वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एक लावारिस बैग से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. बरामदगी तब हुई जब आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह और उनकी टीम गश्त कर रही थी. शनिवार की दोपहर करीब 1:45 बजे भगवानपुर आउटपोस्ट के एएसआई चंद्रशेखर सिंह को प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर एक काला पिट्ठू बैग लावारिस हालत में मिला. उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी बैग को अपना नहीं बताया. शक होने पर बैग की तलाशी ली गई. तब बैग से कुल 60 बोतलें शराब मिली. इस संबंध में जीआरपी थाना मुजफ्फरपुर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 30(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

