उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के 20 सरकारी स्कूलों को सुपर स्कूल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है, जिनमें शहर का राजकीय इंटर विद्यालय और तुर्की का राजकीय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है. इन स्कूलों को मेट्रो सिटीज में चल रहे प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, म्यूजिक क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, कॉन्सर्ट हॉल, कंप्यूटर लैब, वायरलेस कंप्यूटर नेटवर्क, आर्गेनिक फार्मिंग, लैब, स्कूलों में सोलर एनर्जी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित अन्य सुविधाएं होंगी. शिक्षा विभाग के मुताबिक अगर इन 20 स्कूलों में यह योजना सफल रही तो अगले चरण में दूसरे चरण में फिर 20 स्कूलों को चिह्नित करके विकसित किया जायेगा. इ राज्य के स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों के रूप में विकसित करने के लिए 91.15 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने स्कूलों को पैसे का आवंटन बिल्डिंग की स्थिति, एरिया, लोकेशन और इससे छात्रों को होने वाले फायदे को ध्यान में रख कर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है