मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने की पुलिस ने विजय छपरा में छापेमारी करके 43 पुड़िया स्मैक के साथ दो युवती को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान कमानी कुमारी व ज्योति कुमारी के रूप में किया गया है. पुलिस ने उनके पास से आठ हजार 536 रुपये भी बरामद किया है. वहीं, छापेमारी के दौरान दोनों के पिता पूरन सहनी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि दारोगा पिंकु कुमार के बयान पर एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है