संवाददाता, मुजफ्फरपुर बाइक चोरी के दो साल पुराने केस में फरार चल रहे दो शातिर को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मीनापुर के बहबल बाजार के जय प्रकाश ठाकुर और गंज बाजार का धीरज कुमार शामिल है. नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी कर दोनों को दबोचा है. वहीं पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस ने दोनों को संबधित न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. बताया गया कि मई 2023 में शहर के नई बाजार पटवा टोली मोहल्ले से मई 2023 में पंकज मार्केट के रहने वाले राजेंद्र जायसवाल का बाइक चोरी कर लिया गया था. घटना से पूर्व वह अपने घर से सब्जी खरीदने वहां गए थे. वापस आने पर बाइक गायब था. जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें अज्ञात चोरों को आरोपित किया था. इसी मामले में नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

