मुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच परिसर से दंत विभाग के डॉ रणजीत चौधरी की बाइक चुरा ली गयी. इससे डॉक्टरों व मेडिकल छात्रों में आक्रोश फैल गया. उनका कहना है कि अस्पताल परिसर में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. सुरक्षा में 257 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं और परिसर में थाना भी मौजूद है, फिर भी चोरी हो गयी. डॉ रणजीत बाइक को दवा दुकान के पास खड़ी कर मरीजों को देखने चले गए थे.जब लौटे तो बाइक नहीं थी. इधर गुरुवार शाम बोचहां से आए राजेश कुमार की बाइक इमरजेंसी के पास से चोरी हो गयी. मेडिकल थानेदार जय प्रकाश गौतम ने बताया, जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

