दीपक23
मुजफ्फरपुर.
न्यू पुलिस लाइन स्थित विवाह भवन में चल रहे न्यूरोथेरेपी के स्वास्थ्य महाकुंभ के दूसरे दिन महिलाओं से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई. असाध्य रोगों का उपचार किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता भगवान लाल सहनी व जदयू नेता प्रभात किरण ने न्यूरोथेरेपी के जनक डॉ लाजपत राय मेहरा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. नायडू पाठक ने कहा कि विश्व न्यूरोथेरेपी दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय इलाज सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम संयोजक विपिन पाठक ने कहा कि महिलाओं के बांझपन, पीसीओडी, माहवारी, बच्चेदानी में होनेवाली समस्या पर विस्तृत चर्चा की गयी. देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए सभी न्यूरोथेरेपिस्ट ने असाध्य रोगों पर अपने विचार रखे. यहां सभी का उपचार किया गया और उन्हें प्रशिक्षित किया गया. मौके पर यूपी से शैलेश यादव, हिमाचल प्रदेश से रंजीत सिंह जसवाल, नालंदा से चिन्मय, धनंजय, पूर्णिया से पवन साह, एमपी से अजय मकवाना, यूपी की दीपाली सहित कई डॉक्टर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

