21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहनों की इंट्री के लिए वीएमएस का प्रशिक्षण

Training on VMS for vehicle entry

दीपक 26

विधानसभा चुनाव के इस्तेमाल में लाये जायेंगे वाहनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होनेवाले वाहनों की इंट्री निर्वाचन विभाग द्वारा जारी सॉफ्टवेयर वीएमएस (व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम) में की जानी है. इसको लेकर जिला परिवहन कार्यालय में वाहन कोषांग में सभी प्रखंड वाहन कोषांग में कार्यरत व प्रतिनियुक्त डाटा इंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें चुनाव में पकड़े गये वाहनों की ऑनलाइन इंट्री करने, उसका लॉगबुक खोलने, ईंधन की आपूर्ति करने, उसके किराया का भुगतान करने व खुराकी के भुगतान करने के बारे में जानकारी दी गयी. वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें प्रोग्रामर सुधांशु दूबे ने निर्वाचन विभाग से जारी वीएमएस सिस्टम में इंट्री करने के बारे में विस्तार से प्रखंड वाहन कोषांग से आये कर्मियों को जानकारी दी. एक-एक तकनीकी पहलू के बारे में बताया, ताकि चुनाव कार्य के कारण कोई परेशानी नहीं हो. प्रशिक्षण में एडीटीओ कुमार विवेक, एमवीआइ राकेश रंजन सहित अन्य मौजूद रहे.

पारा मिलिट्री फोर्स को दिये 150 वाहन

विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे राज्यों से पारा मिलिट्री फोर्स का आगमन शुरू हो चुका है. ऐसे में वाहन कोषांग की ओर से उनके आवागमन के लिए 150 से अधिक छोटे-बड़े वाहन उपलब्ध कराये गये हैं. अब तक 23 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स की जिले में आ चुकी है. जैसे-जैसे कंपनी का आगमन हो रहा है, उनकी आवश्यकतानुसार उन्हें वाहन उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel