20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 28 को

Training of sector officers on 28th

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिले के 11 विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 28 अगस्त को एमआइटी के एवी हॉल में किया जायेगा. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वह तय समय पर निर्धारित स्थल पर प्रशिक्षण में भाग लेना ससमय सुनिश्चित करेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधा के सत्यापन, भेदयता मानचित्र की तैयारी, हैंड बुक व चेकलिस्ट फॉर सेक्टर ऑफिसर के अनुरूप कार्य व दायित्व के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा. गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा व कुढ़नी विधान सभा के सेक्टर पदाधिकारी का प्रशिक्षण 28 अगस्त को पहली पाली में सुबह साढ़े दस बजे से है और मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दूसरी पाली में डेढ़ बजे है. इस प्रशिक्षण में सभी विधानसभा के वरीय, नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी व पश्चिमी के इवीएम ट्रेनर भी भाग लेंगे. वहीं संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ और सीओ मुशहरी को अपने स्तर से संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए सूचित करने और प्रशिक्षण में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. संबंधित निर्वाची पदाधिकारी भी इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे. प्रशिक्षण को लेकर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को प्रशिक्षण में बैनर, साउंड सिस्टम, पीपीटी प्रदर्शन, स्टेशनरी, वीडियोग्राफी, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है. हैंडसऑन प्रशिक्षण के लिए चिह्नित इवीएम को सुरक्षित ले जाने व वापस वेयर हाउस लाने के लिए अवर निर्वाचन पदाधिकारी पश्चिमी सृष्टि प्रिया को मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति किया गया है. जो पुलिस अभिरक्षा में आयोग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करेंगी. इस कार्य में सहयोग के लिए मास्टर ट्रेनर देवेंद्र श्रीवास्तव व पवन कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel