17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरामदे पर सो रहे टोटो चालक की गला रेतकर हत्या

बरामदे पर सो रहे टोटो चालक की गला रेतकर हत्या

राजेपुर थाना क्षेत्र के कथउलिया में हुई घटना, दो हिरासत में लेन-देन के विवाद में हुई मारपीट के बाद दिया घटना को अंजाम फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच, लिया सैंपल घटनास्थल से मृतक का बनियान, चप्पल पुलिस ने किया बरामद हिरासत में लिये गये व्यक्ति के घर से खून से सना ग्लब्स भी मिला प्रतिनिधि, मोतीपुर राजेपुर थाना क्षेत्र के कथउलिया गांव में सोमवार की देर रात आपसी रंजिश में एक गुट विशेष के लोगों ने संदीप कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी. लेन-देन को लेकर हुई मारपीट के बाद घटना को अंजाम दिया गया है. संदीप कुमार (मृतक) धनराज भगत का पुत्र था और पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. वह ऑटो चलाने का काम करता था. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे लोगों में से एक को परिजनों ने पकड़ लिया. पकड़ा गया व्यक्ति मृतक का पड़ोसी बालदेव साह बताया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. वहीं घटना की सूचना पर ओपी अध्यक्ष राधेश्याम और एसडीपीओ सरैया चंदन कुमार मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सील कर दिया. फिर शव को पोस्टमार्तम के लिए भेज दिया. पुलिस ने सुनील कुमार को भी हिरासत में लिया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है, जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों ने देर शाम तक थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है. टोटो को चार्ज में लगाकर बरामदे में सोया था संदीप मृत संदीप की मां भागमती देवी ने बताया कि वह घर में सोई थी. उसका पुत्र संदीप कुमार दरवाजे पर टोटो को चार्ज करने के लिए लगाकर बरामदे में सोया हुआ था. उसकी पत्नी ममता कुमारी बच्चों के साथ साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर स्थित अपने मायके गयी थी. रात करीब 12 बजे खटखट करने और संदीप के घिघियाने की आवाज से नींद खुली तो बाहर आने पर देखा तो पांच-छह लोग दबिया, फरसा, चाकू और लाठी-डंडा से लैस थे. सभी ने संदीप को जमीन पर पटक कर चाकू से गला काट दिया, यह देख वह शोर मचाने लगी़ जब तक परिवार के अन्य सदस्य आते तब तक सभी भागने लगे. उनमें से एक बालदेव साह को पकड़ लिया गया. बाकी सब भाग निकले. घटना की सूचना पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, मृतक का बनियान और नाखून से भी सैंपल लिया. उसके बाद टीम हिरासत में लिये गये बालदेव साह के घर पहुंची और वहां से भी सैंपल लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी के घर से खून से सना एक ग्लब्स मिला है. टीम उसे जब्त कर जांच के लिए अपने साथ ले गयी है. मृतक की मां ने बताया कि उसका बेटा संदीप, हिरासत में लिये गये बालदेव साह का पोता सोनू और पड़ोस का सुनील मुजफ्फरपुर में डेरा लेकर ऑटो चलाता था. उसने बताया कि करीब चार-पांच माह पहले सोनू ने एक लड़की से प्रेम विवाह किया था, जिससे उसे करीब एक लाख रुपये का कर्ज हो गया था. टोटो भी किश्त पर था, जो भरना पड़ता था. किश्त टूटने पर कंपनी वाले तगादा करते थे. संदीप ने कुछ पैसों की मदद दूसरे से सोनू को कराया था. झगड़ा छुड़ाने में सोनू के साथ संदीप का भी विवाद हो गया ग्रामीणों ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर सोमवार की देर शाम सोनू और सुनील के बीच झगड़ा हुआ था. संदीप जब झगड़ा छुड़ाने गया तो सोनू के साथ उसका भी विवाद हो गया. संदीप का पहले से पैर टूटा हुआ था. पैर में प्लास्टर लगा था. बताया जा रहा है कि सोनू घटना की शिकायत लेकर राजेपुर ओपी भी गया था. शिकायत दी, फिर अपने सहयोगियों के साथ एक बोलेरो, स्कूटी और एक बाइक पर सवार होकर गांव पहुंचा. पहले सुनील की हत्या की नीयत से उसके घर गया. परन्तु सुनील ने घर नहीं खोला. उसके बाद सोनू अपने साथियों के साथ संदीप के घर पहुंचा. जिस समय सोनू संदीप के घर पहुंचा उस समय संदीप अपने बरामदे पर सो रहा था. बगल में ही उसका टोटो चार्ज में लगा था. संदीप के पिता और मां घर के भीतर थे. संदीप के पहुंचते ही सभी ने मिलकर संदीप को उठा लिया. फिर दरवाजे पर लाया और पटककर चाकू से उसका गला काट दिया, जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गयी. थानाध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया है. दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एक संदिग्ध के घर से खून लगा हुआ एक ग्लब्स बरामद किया गया है. उसे एफएसएल लैब में भेजा गया है. मृत संदीप कुमार के परिजनों को लिखित शिकायत देने को कहा गया है. शिकायत के आलोक में आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें