18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना नियम के मैठी चौक, हनुमान कट व बेरूआ कट पर टोल वसूली, डीएम को सौंपी रिपोर्ट

बिना नियम के मैठी चौक, हनुमान कट व बेरूआ कट पर टोल वसूली, डीएम को सौंपी रिपोर्ट

-बुधवार को एसडीओ पूर्वी ने डीएम को भेजी रिपोर्ट-एसडीओ के निर्देश पर कार्यपालक दंडाडिकारी पूर्वी व एडीटीओ ने की थी जांच

मुजफ्फरपुर.

मैठी टॉल प्लाजा के पास मैठी चौक, हनुमान कट, बेरूआ कट पर बिना नियम के टोल प्लाजा के प्रबंधक व कर्मियों द्वारा बैरिकेड लगाकर टाेल की वसूली की जा रही है. इससे अक्सर वाद-विवाद के साथ विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है. बुधवार को एसडीओ पूर्वी अमित कुमार डीएम सुब्रत कुमार सेन को जांच की रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दी है. छात्र राजद नेता चंदन यादव की शिकायत पर एसडीओ पूर्वी ने कार्यपालक दंडाधिकारी पूर्वी अजय कुमार और अपर जिला परिवहन पदाधिकारी राजू कुमार से पूरे मामले की जांच करायी थी. दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में एसडीओ पूर्वी को अपनी रिपोर्ट दे दी थी. जिसमें बताया है कि स्थानीय कई लोगों ने इन कट पर टोल प्लाजा की टीम द्वारा जबरन वसूली की शिकायत की गयी. जांच के क्रम में टोल प्लाजा के प्रबंधक से वसूली के संबंध में जारी गाइडलाइन संबंधित पूछताछ की गयी, लेकिन कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया. इससे यह स्पष्ट होता है कि टोल प्लाजा के पास प्रबंधक व उनके सहयोगियों द्वारा उक्त स्थल पर जो राशि वसूली जाती है वह नियमानुकूल नहीं है. इस कारण आये दिन स्थानीय ग्रामीणों के साथ इनका विवाद उत्पन्न होता है, जिस कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है.

प्रबंधक ने नहीं प्रस्तुत किया कोई अनुमति पत्र

जांच रिपोर्ट में बताया है कि टॉल प्लाजा के संबंध में अन्य स्थान पर कोई अवरोधक लगाने के लिए केंद्रीय सरकार या निष्पादन प्राधिकारी के लिखित पूर्वानुमति के सिवाएं नहीं लगाया जा सकते है. लेकिन टोल प्रबंधक द्वारा इस संबंध में कोई अनुमति पत्र जांच पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया.जांच टीम ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की थी. जिसमें बताया गया था कि हनुमान कट के शाखा सड़क पर एक भी शेड भी बना हुआ है. वहां पर प्रबंधक के कर्मी रह कर वसूली करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel