27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेरोइन व स्मैक के साथ अंतरजिला ड्रग्स तस्करी गिरोह का तीन सप्लायर गिरफ्तार

: सदर थाने की पुलिस ने मधुबनी स्थित हनुमान मंदिर के समीप की कार्रवाई : दारोगा चंद्रशेखर आजाद के बयान पर एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज : तीनों धंधेबाजों की निशानदेही पर अन्य शातिरों की गिरफ्तारी को रेड जारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार एसटीएफ व सदर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके मधुबनी फोरलेन हनुमान मंदिर के समीप से मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान सरैया थाना के रेवा बसंतपुर निवासी राकेश दुबे, सारण जिला के नया गांव थाना के हसनपुर निवासी धीरज कुमार व पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना के जितौरा निवासी रवि कुमार के रूप में किया गया है. पकड़े गये धंधेबाजों के पास से 19 पुड़िया स्मैक व चरस जैसा दिखने वाला मादक पदार्थ जिसकी कीमत दो लाख रुपये आंकी गयी है. दो बाइक, पांच मोबाइल फोन व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू जब्त किया गया है. पकड़ाये तस्करों से पूछताछ करने के बाद बिहार एसटीएफ की टीम ने सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है. तीनों धंधेबाजों के खिलाफ दारोगा चंद्रशेखर आजाद के बयान पर एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस पकड़ाये तस्करों से पूछताछ के आधार पर उसके मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़े धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में दारोगा चंद्रशेखर आजाद ने बताया है कि मंगलवार की शाम छह बजे गुप्त सूचना मिली कि मधुबनी स्थित हनुमान मंदिर के समीप राकेश दुबे के नया गुमटी में तीन लोग बैठे हुए हैं. तीनों आपस में स्मैक व हेराेइन जैसे मादक पदार्थों की खरीद- बिक्री का कारोबार कर रहे हैं. इसकी सूचना थानेदार को दी तो उन्होंने छापेमारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. फिर, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को देखते ही तीनों धंधेबाज भागने लगे, जिनको खदेड़ कर दबोच लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel