: वायरलेस पर सिटी एसपी ने सभी थानेदारों को कराया अलर्ट
गरहा से हथियार लहराते हुए बाइक सवार तीन अपराधी के निकलने की सूचना पर सोमवार को अहियापुर थाना क्षेत्र सघन वाहन चेकिंग लगायी गयी. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने वायरलेस पर अहियापुर के सभी गश्ती दल को एक्टिव कराया. सूचना थी कि ब्लू रंग के अपाचे बाइक जो बिना नंबर प्लेट की है, उसपर तीन अपराधी सवार है. वह हथियार लहराते हुए अहियापुर की ओर निकला है. इसके बाद बखरी चौक, झपहा ओवरब्रिज, मेडिकल ओवरब्रिज समेत पांच जगहों पर थानेदार रोहन कुमार ने चेकिंग लगाया. लेकिन, अपराधी पकड़ में नहीं आ पाया. पुलिस की गश्ती को देखकर अपराधी ग्रामीण सड़क होकर निकल गया है.
वायरलेस पर सोमवार की दोपहर अचानक सूचना फ्लैश किया गया कि गरहा से बाइक सवार तीन अपराधी तेजी से निकला है. ब्लू रंग की अपाचे बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है. अपराधी हथियार भी लहरा रहे हैं. अहियापुर थाने की तीनों गश्ती दल को एक्टिव कराया गया. इसके साथ- साथ शहर के सभी थानेदार को भी अलर्ट मोड में रहकर वाहन चेकिंग करने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है