मुजफ्फरपुर.
खबड़ा शंकर नगर के दिव्येंदु किशोर ने सदर थाना में केस दर्ज कराया है.दिव्येंदु ने बताया कि दाे लोग आपस में बात कर रहे थे.मेरे पहुंचते ही एक शख्स मेरी और बढ़ा और गले से 85 हजार रुपये की सोने की चेन छीन कर दूसरे को दे दी. विरोध करने पर दाेनाें उनके साथ मारपीट करने लगे. इस बीच बिट्टू ने उन पर पिस्टल से प्रहार किया. उन्होंने हल्ला किया ताे ग्रामीण दौड़कर आए और उनकी जान बची.आरोपी पहले भी जा चुके हैं जेल
इस बीच अंशु कुमार उर्फ सौरभ ग्रामीणों को देखकर भाग गया. बिट्टू और उसकी बाइक को लाेगाें ने पकड़ लिया. दाेनाें शराब के नशे में थे. सदर पुलिस बाइक काे जब्त की और बिट्टू को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. पीड़ित ने केस में बताया है कि बिट्टू सिंह पर सदर व तुर्की थाने में और केस दर्ज हैं. वह इन दाेनाें थाने से जेल जा चुका है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि एफआइआर कर गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. वहीं फरार शातिर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है