डीएम व एसएसपी ने कांटी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर/कांटीविधानसभा चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह डीएम सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कांटी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. कहा कि इवीएम की हैंडलिंग केवल पुलिस की निगरानी में होगी. सेक्टर अधिकारियों को विशेष रूप से कहा गया है कि वे रिजर्व इवीएम को उठाना, उन्हें मतदान केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाना और इस्तेमाल न हुई मशीनों को वापस लाना जैसे कार्य पूरी निगरानी करें.बैठक के दौरान डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम श्रेयाश्री, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया सुश्री गरिमा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कांटी शैलेश चौधरी सभी सेक्टर पदाधिकारी सभी थानाध्यक्ष, सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
वोटर को डराने वाले होंगे चिह्नितचुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने-धमकाने या प्रलोभन देने की संभावना वाले क्षेत्रों की पहचान करने पर विशेष जोर दिया गया. अधिकारियों को ऐसे परिवारों, समुदायों और मतदान केंद्रों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है. इन संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे.
चेकपोस्ट पर सख्ती
अवैध शराब, हथियार और धन को रोकने के लिए चेकपोस्ट को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया. कांटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और वाहनों की सघन जांच की जाएगी. लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
शस्त्र सत्यापन और अवैध हथियारों की जब्ती
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन जल्द से जल्द पूरा करें और अवैध हथियारों की जब्ती के लिए अभियान चलाएं. कांटी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 286 शस्त्रों का सत्यापन हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

