22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थर्मल पावर के मजदूरों की हड़ताल समाप्त

थर्मल पावर के मजदूरों की हड़ताल समाप्त

फोटो दीपक :: पूर्व मंत्री की पहल पर हुई वार्ता के बाद प्रबंधन ने दिया आश्वासन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीते 15 दिनों से कांटी थर्मल पावर के कोयला अनलोडिंग मजदूर की चल रही हड़ताल मंगलवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार की मध्यस्थता के बाद समाप्त हो गयी. मजदूरों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को एनटीपीसी के गेस्ट हाउस में थर्मल पावर प्रबंधन व मजदूरों का बैठक पूर्व मंत्री की मध्यस्थता में लगभग चार घंटे चली. बैठक में मजदूरों ने कोल साइट के मजदूरों को अन्य मजदूरों की तरह महीने में 26 दिन काम देने, संवेदक द्वारा समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं करने, मजदूरों का पीएफ का राशि का भुगतान नहीं होने, श्रम कानून के तहत मजदूरों को मिलने वाली सुविधा मुहैया नहीं कराने तथा मजदूरों से 8 घंटे से अधिक काम लेने का मामला प्रमुखता से उठाया. चर्चा के बाद प्रबंधन ने मजदूरों की बातों को गंभीरता से लेते हुए महीने में फिलहाल 20 दिन काम उपलब्ध कराने, कोयला मजदूरों को तीन शिफ्ट में ड्यूटी लेने , पीएफ की राशि का गणना कराकर संवेदक से ससमय भुगतान कराने, महीने के 7 तारीख तक उनकी मजदूरी का भुगतान कराने तथा उनके अन्य समस्याओं को श्रम विभाग में प्रेषित कर उसका निदान कराने का आश्वासन दिया. बैठक में प्रबंधन की ओर से सी ईओ एस मधु, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन महेश सुधार , महाप्रबंधक तापस शाह, संवेदक प्रतिनिधि सरवर खान वहीं मजदूर की ओर से विकास कुमार, कविंद्र राम, त्रिपुरारी झा, दिलीप यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel