16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहाने के लिए नहीं मिला बाल्टी-मग, विवाद पर जंक्शन पर रही गहमागहमी

There was commotion at the junction over the dispute

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन के वेटिंग हॉल में नहाने के लिए बाल्टी और जग न मिलने से एक यात्री को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार दोपहर के समय हुई इस घटना से स्टेशन पर कुछ देर के लिए गहमागहमी का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार, एक यात्री वेटिंग हॉल में नहाने पहुंचा, लेकिन वहां बाल्टी और मग नदारद थे. इससे नाराज होकर यात्री सीधे स्टेशन मास्टर के कार्यालय पहुंच गया और अपनी शिकायत दर्ज कराई. उसे आश्वासन दिया गया कि जल्द ही बाल्टी और जग उपलब्ध करा दिए जाएंगे. हालांकि, पांच मिनट इंतजार के बाद भी जब व्यवस्था नहीं हुई, तो यात्री फिर से स्टेशन मास्टर के दफ्तर पहुंचा और तेज आवाज में शिकायत करने लगा. स्थिति बिगड़ती देख, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार ने हस्तक्षेप किया. उन्होंने यात्री को समझा-बुझाकर शांत कराया और तत्काल मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (सीसीआइ) से संपर्क किया. चूंकि इस तरह की व्यवस्थाओं को देखने का विभाग कॉमर्शियल का है. बाद में संबंधित विभाग की ओर से वेटिंग हॉल में बाल्टी और जग उपलब्ध करा दिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel