12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिसिन विभाग में महिला-पुरुष भिड़े, डॉक्टर ने बंद किया चैंबर

सदर अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को अफरा तफरी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब मेडिसिन विभाग में दिखाने के लिये महिला और पुरुष आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर गाली गलौज शुरू हो गयी. मरीज के आपस में भिड़ने की सूचना पर चैंबर में बैठे चिकित्सक ने अपना चैंबर बंद कर लिया. इस दौरान जब गार्ड ने दोनों मरीज को रोकने की कोशिश की तो उसके साथ भी बदसलूकी की गयी. करीब आधे घंटे तक दोनों मरीज के बीच बहस होती रही. अन्य मरीज और गार्ड देखते रहे. कुछ देर बाद जब दोनों को समझा कर कहा गया कि दाेनों का इलाज पहले किया जायेगा तब मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार नीम चौक की रेहाना खातून अपने पिता का इलाज कराने मेडिसिन ओपीडी में पहुंची. पिता के पांव में तकलीफ के कारण वह लाइन से निकल कर अलग बेंच पर बैठ गये. इस बीच संजय साह नामक व्यक्ति उनकी जगह लाइन में खडे हो गये. जब रेहाना ने उसे लाइन में पहले से पिता की लगने की बात कही तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद रेहाना और संजय के बीच बहस शुरू हो गयी. इसी बीच मामला इतना बढ़ गया कि दोनो के बीच गाली गलौज होने लगा. हर दिन पर्ची कटाने के लिये होता है हंगामा सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने के लिये हर दिन 1200-1300 मरीज पहुंच रहे हैं. ऐसे में पर्ची काउंटर की व्यवस्था ठीक नहीं रहने पर हर दिन हंगामा होते रहता है. हालांकि इसके बाद भी अस्पताल प्रशासक इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर दो ओर काउंटर भी बढ़ाये गये. लेकिन कर्मी के नहीं रहने पर दो ही काउंटर पर पर्ची कट रहे हैं. इससे मरीज आपस में भिड़ते रहते हैं. क्या कहते हैं अधिकारी मरीज काे नियंत्रित करने के लिये गार्ड को लगाया गया है. अगर गार्ड के रहते भी हंगामा हो रहा है तो गंभीर बात है. अस्पताल प्रबंधक को इसकी देख रेख के लिये कहा जायेगा. अस्पताल प्रबंधक अब ओपीडी में देखेंगे कि मरीज का इलाज हो रहा है नहीं इसकी जानकारी लेंगे. डॉ एन के चौधरी, अस्पताल प्रबंधक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें